सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने मणिकर्ण सड़क बहाली के कार्यप्रगति का लिया जायजा
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए उचित दिशा निर्देश
न्यूज मिशन
कुल्लू 27 जुलाई
मुख्य संसदीय सचिव ऊर्जा, पर्यटन,वन व परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर ने आज मणिकर्ण रोड का निरीक्षण कर सड़क बहाली के कार्यप्रगति का जायजा लिया।
सीपीएस ने कहा की आज साँझा चूल्हा के पास गटका बिछाने का कार्य भी आरम्भ हो गया है
उन्होंने जानकारी दी कि सरकार बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों और पुलों को बाहल करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कहा कि हाल ही में ब्यास नदी में आई बाढ़ से कुल्लू शहर सहित भुन्तर एयरपोर्ट तक के अलावा रिहाइशी इलाको, सहित सरकारी, निजी संम्पति व भूमि को भारी नुकसान हुआ है इसके दृष्टिगत व्यास नदी के तटीकरण का कार्य चरणबद्द तरीके से करने का नीर लिया गया है। जिसके तहत पहले चरण में जिन क्षेत्रों में हाल ही में आई बाढ़ से सर्वाधिक नुक़सान पहुंचा है उनको प्राथमिकता दी जायेगी।
उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में हनुमानजी मन्दिर, सरवरी नदी, शिशामाटी विहाल, एसएसबी, सब्जी मंडी, पारला भुन्तर में प्रोटेक्शन वाल लगाई जाएगी जिस पर लगभग 50 करोड़ के खर्च होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिह सुक्खू ने पुरे प्रदेश में इस आपदा में प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता एवं प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।