कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

प्रदेश सरकर ने 6500 पीटीए,3500 पैट अध्यापको नियमित  कर दी सौगात-माम राज पुंडीर

कहा-45000 हजार  सीएंडवी अध्यपाको को अंतर जिला ट्रांसफर नीति लागू दी सुविधा

न्यूज मिशन

कुल्लू

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से सम्बंधित हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ प्रदेश में शिक्षको गैर शिक्षको में काम करने वाला प्रारम्भिक से लेकर विश्वविद्यालय तक काम करने वाला एकमात्र संगठन है। राष्ट्र हित मे शिक्षा, शिक्षा हित मे शिक्षक और शिक्षक हित मे समाज के धैय को लेकर समाज मे काम कर रहा हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ प्रदेश के संगठनात्मक 24 जिलो सहित 125 शिक्षा खण्डों औऱ पांच स्कुलो के एक मण्डल बनाकर शिक्षको ओर समाज के बीच काम कर रहा है और विभिन्न कार्यक्रमों सहित समाज के उत्थान के लिए काम करता है। जिसमे कर्तव्य बोध दिवस,नव वर्ष शुभेच्छा कार्यक्रम, प्रतिभा सम्मान समारोह, गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु वन्दन कार्यक्रम, शाश्वत जीवन मूल्य अभियान, जैसे कार्यक्रम प्रदेश के 24 जिलो के साथ 125 शिक्षा खण्डों  में करवाते हैं।

आज हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने कुल्लू में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि  भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष पर पूरा देख अमृत महोत्सव  उत्सव मना रहे हैं। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की दिशा निर्देश अनुसार  प्रदेश के 1882 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों ओर 732 उच्च विद्यालयों में  उन देश भक्तों को नमन करेगा, जिन्होंने राष्ट्र को आजादी दिलाने में अपने प्राणों की परवाह नही की। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ लोकल हीरो जो आज जीवित है उन्हें सम्मानित करेंगे और जो देशभक्त स्वर्ग सिधार गए हैं उनके चित्रों को स्कुलो में स्थापित करेंगे।

मेरा विद्यालय मेरा तीर्थ अभियान के तहत हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के कार्यकर्ता विद्यालयों को तीर्थ स्थान की तरह विकसित करने की योजना हिमाचल में ली है।

प्रदेश में आज कई ऐसे संगठन है जिनका सिर्फ एक ही नारा है”आपकी जो मजबूरी हो, हमारी मांगे पूरी हो” के धैय को लेकर काम करने वाले संगठन कभी राष्ट्र के हितैषी नही हो सकते। राष्ट्र हित मे करेंगे  काम, काम का लेंगे पूरा दाम के धैय को लेकर समय समय पर शिक्षको ओर गैर शिक्षको की समस्याओं को लेकर सरकार के सामने अपना पक्ष मजबूती से रखते हुए निम्न कार्यक्रमों में प्रदेश सरकार के साथ समस्याओं को लेकर चर्चा की।उन्होंने कहा की 2 जनवरी 2018 को तत्कालीन शिक्षा मंत्री श्री सुरेश भारद्वाज जी के साथ विभागीय बैठक कर शिक्षको की समस्याओं को उजागर किया। 20  जनवरी 2019 को ऊना में प्रांतीय अदिवेशन जिंसमे 8100 से अधिक शिक्षक बन्धुओ ने भाग लिया और प्रदेश सरकार के 7 कैबिनेट मंत्री इस कार्यक्रम कर गवाह थे।42 सूत्रीय मांग पत्र सौपा गया। 13 जुलाई 2021 को शिक्षा मंत्री ठाकुर गोविंद जी के साथ बैठक ,24 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा । 10 का निवारण हुआ।आठ अगस्त 2021 को मण्डी में प्रांतीय अदिवेशन माननीय मुख्यमंत्री जी व शिक्षा मंत्री उपस्थित थे। हमारे आग्रह पक्ष को मुख्यमंत्री के  घोषणा पत्र में शामिल किया।19 दिसम्बर 2021 को अखिल भारतीय  राष्ट्रीय  शैक्षिक महासंघ ने शिक्षा भूषण कार्यक्रम करवाया ,मुख्यमंत्री समेत  विश्व गुरु ज्ञानानंद महाराज थे।

तीन  शिक्षकों को देश भर से चुनकर एक लाख की राशि ,के साथ चांदी का  और प्रशस्ति पत्र ।

 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 6500 पीटीए ,3500 पैट अध्यापको को नियमित किया और  45000 हजार  सीएंडवी अध्यपाको को अंतर जिला ट्रांसफर नीति बनाई । टेट को आजीवन करवाया।अनुबंध कार्यकाल को 3 वर्ष से 2 वर्ष किया।5 वोकेशनल टीचर्स का वेतनमान 19000 किया । सरकार से  ACR को ऑनलाइन  करवाया।EGS /NRST के तहत नियुक्त अध्यापको को jbt अनुबंध पर लाया। प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को 2009 में केन्द्र की ops से संबंधित अधिसूचना जारी की जिंसमे जो आयु 50 वर्ष  पहले थी उससे 58 वर्ष तक किया गया । हिमाचल के 6th पे कमिशन  लागू करवाया  उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने प्रदेश सरकार से मांग की है। 2555 एसएमसी  अध्यापको के लिए नियमतिकरण की नीति बनाई जाए।

भाषा और संस्कृत अध्यापको को tgt का दर्जा दिए जाएं । कंप्यूटर शिक्षको के लिए तर्कसंगत नीति बनाई जाए। 2010 से पूर्व टीजीटी को प्रोमोशन में पहले की तरह मुख्याध्यापक व प्रवक्ता के दोनों ऑप्शन दिये जाए।टीजीटीकैडर को प्रारंभिक निदेशालय से उच्च निदेशालय के अधीन  में लाया जाए।प्रदेश के कर्मचारियों को एसीपी को बहाल करने की मांग योग्यता पूर्ण कर चुके DPE को लेक्चर फिजिकल का दर्जा दिया जाए।आउटसोर्सिंग पर नियुक्त सभी कर्मचारियों को जिंसमे वोकेशनल टीचर्स और डेटा एंट्री ऑपरेटर भी है के लिए तर्क संगत नीति बनाई जाए। पुरानी पेंशन को बहाल करना। विद्यालयों में योगा, पीटीआई,और फिसिकल प्रवक्ता 300 नए स्कुलो में (DPE) के पद और 200 स्कूलों में भाषा अध्यापक सृजित करना। सभी प्री प्राइमरी स्कूलों में NTT अध्यापको की नियुक्ति

हिमाचल प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को 3 जनवरी 2022 को छठे वेतनमान के लिए अधिसूचना जारी की। इस महामारी के दौरान जहां देश के कई राज्यों में अपने कर्मचारियों को उनकी सैलरी से भी वंचित रख दिया था हिमाचल सरकार द्वारा प्रदेश के लाखों कर्मचारी वर्ग को नए वेतनमान की घोषणा करने के लिए हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ आभार व्यक्त करता है। देश की राजधानी दिल्ली, राजस्थान , महाराष्ट्र और वेस्ट बंगाल जैसे राज्य अपने कर्मचारियों की सैलरी से 30% तक कटौती की है। हिमाचल प्रदेश में वेतनमान की अधिसूचना लागू करने के बाद 4 जनवरी को हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय सचिव पवन मिश्रा जी की अध्यक्षता में मुख्य सचिव महोदय से मिला और 5 जनवरी को प्रदेश सरकार में 7 कैबिनेट मंत्रियों से मिलकर वेतन में विसंगतियों के बारे में जानकारी दी। 16 जनवरी को हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ की एक बैठक हिमाचल के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय जयराम ठाकुर जी के साथ उनके आवास पर हुई जिसमें वेतनमान से संबंधित और शिक्षा विभाग में समस्याओं के बारे में माननीय मुख्यमंत्री महोदय से चर्चा की। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ द्वारा तुलनात्मक रिपोर्ट को मुख्यमंत्री महोदय और मुख्य सचिव महोदय को प्रेषित की और 23 तारीख को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी कोमा मुख्य सचिव श्री राम सुभाष सिंह वित्त सचिव श्री प्रभु सक्सेना जी के साथ 3 घंटे चली बैठक में निम्न बिंदुओं पर सहमति बनी जिसमें पंजाब की तर्ज पर प्रदेश के कर्मचारी को तीसरा विकल्प देना कोमा पंजाब की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों को वेतनमान की घोषणा करना केंद्र की तर्ज पर दिए को बढ़ाकर 28% से 31% करना और पूर्व सरकार द्वारा प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को धोखे से एसीपी को बंद कर दिया था उसे बहाल करना। 25 जनवरी 2022 को सोलन   ठोडो  ग्राउंड में हिमाचल प्रदेश के पूर्व राजस्व दिवस पर प्रदेश के कर्मचारियों सहित किसानों, आम जनता और पुलिस विभाग के साथियो सहित 1 लाख 75 हजार पेंशनर को कई तोहफे दिए।

मुख्यमंत्री जी ने  पंजाब की तरह तीसरा विकल, प्रदेश के 1 लाख 75 हजार पेंशनर को पंजाब की तर्ज पर वेतन में, 3 प्रतिशत DA, 2015 से पूर्व पुलिस विभाग को पूर्व की स्थिति, समाज के गरीब तबके को विभिन्न योजनाओं में लाभ हेतु न्यूनतम 35000 से  50000 करना, प्रफेश के उपभोक्ताओं को बिजली की 60 यूनिट फ्री ओर 125 तक एक रुपये प्रति यूनिट करना कई ऐतिहासिक फैसले लेने के लिए हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ की प्रदेश कार्यकारिणी, आभार व्यक्त करता है। इस प्रेस वार्ता में जिला कुल्लू  के अध्यक्ष श्री कैलाश चंद,  अतिरिक्त जिला मंत्री प्रेम धामी, टीजीटी स्वर्ग के सचिव विशाल जी, श्री वीरेंद्र कतना, श्री वीरेंद्र ठाकुरजी, वेद राम जी, राजेश कुमार श्री टेक चंद राणा, श्री यशपाल, सुरेंद्र पाल श्री नरेश,  मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now