कुल्लू जिला में बाढ़ प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों से 22 लोग लापता-सांक्षी वर्मा
कहा-4 हिमाचल और 18 अन्य राज्यों के लोग लापता
कुल्लू मनाली के बीच व्यास की बाढ़ में उत्तर प्रदेश के 11 लोग टेंपो ट्रैवलर सहित लापता
अब तक बाढ़ में 19 लोगों के शव बरामद हुए हैं जिनमें 4 लोगों की नहीं हुई शिनाख्त
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला में 9 और 10 जुलाई को भारी बारिश के चलते बाढ़ के कारण अब तक 22 लोग लापता हुए हैं जिसमें 4 लोग हिमाचल 18 लोग अन्य राज्यों के लापता है जिन को लेकर पुलिस की तरफ से व्यास पार्वती नदी के किनारे सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि कुल्लू जिला में बीते दिनों भारी बारिश के चलते बाढ़ से अब तक 22 लोगों के लापता होने की रिपोर्ट पुलिस के पास पहुंची है। उन्होंने कहा कि इन 22 लोगों में 18 लोग अन्य राज्य के हैं जबकि 4 लोग हिमाचल प्रदेश,1 पंजाब 1 लेह लदाख और 4 राजस्थान ,12 लोग उत्तर प्रदेश के लापता है। उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा लापता लोगों के लिए ब्यास नदी के किनारे सर्च ऑपरेशन अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के 11 लोग जो टेंपो ट्रैवलर में सवार होकर मनाली जा रहे थे कि रास्ते में अचानक व्यास नदी की बाढ़ की चपेट में टेंपो ट्रैवलर के आने से 11 लोग एक साथ व्यास नदी कि बाढ़ में लापता हुए हैं। जिसकी जानकारी उनके परिजनों ने पुलिस को दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार लापता लोगों के लिए सर्च ऑपरेशन कर रही है।