अन्य
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कुल्लू स्थित क्षेत्रीय अस्पताल में ऊपचाराधीन सचिन का जाना कुशल क्षेम
न्यूज मिशन
कुल्लू 18 जुलाई
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कुल्लू स्थित क्षेत्रीय अस्पताल में ऊपचाराधीन सचिन का जाना कुशल क्षेम
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल में उपचाराधीन सचिन का कुशल क्षेम जाना तथा कहा कि सचिन के ईलाज का सारा खर्चा विभाग उठाइयेगा।
उन्होंने इस दौरान आपदा के दौरान घायल अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों का हाल चाल भी जाना ।
अपर खलाडा में पेयजल योजना की मरमन्त करते 18 वर्षीय सचिन को चोट लग गई थी।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सेसराम आजाद ,सीएमओ डॉ नागराज,,एमएस डॉ नरेश भी उनके साथ थे