मनोहर के हत्यारों को सरकार दे फांसी की कड़ी सजा-फरजद अली
कहा-आरोपी परिवार के कारण पूरे समुदाय के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना गलत
सामाजिक साम्प्रदायिक सौहार्द शांति भंग करने बालों के खिलाफ राज्यपाल मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई की मांग
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला में भीम आर्मी भारत एकता मिशन और पर्वतीय जन कल्याण सभा के पदाधिकारियों ने कार्यवाहक उपायुक्त कुल्लू प्रशांत सरकैक के माध्यम से राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा ज्ञापन के माध्यम से समजिक संप्रदायिक सौहार्द शांति भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।।
भीम आर्मी भारत एकता मिशन जिला मंडी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष फरजद अली ने बताया कि चंबा के मनोहर नृशंस हत्या की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं उन्होंने कहा कि मनोहर के हत्यारों को फांसी की सजा भी कम है ऐसे में सरकार मनोहर के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दें उन्होंने कहा कि एक परिवार के गलत करने पर पूरे समुदाय को अभद्र शब्दों का प्रयोग करना गलत है उन्होंने कहा कि जिस प्रकार 20 जून को कुल्लू में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ अभद्र भाषा प्रयोग किया गया और संप्रदायिक तनाव बढ़ाने और समाजिक शांति बंद करने के नारे लगाए गए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि भीम आर्मी के प्रदेशाध्यक्ष मनोहर के परिवार को सरकार मदद करें और मनोहर के परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के द्वारा कानून को सर्वोच्च मानते हैं । संविधान सर्वोच्च है और सभी धर्मो और जाति से ऊपर है ऐसे में कानून के तहत देश मे सभी धर्मों के अधिकारों की रक्षा की जाए।उन्होंने चंबा में प्रशासन ने मनोहर के हत्यारों को गिरफ्तार किया है।उनको कानून के तहत कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इसको लेकर उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। हिमाचल प्रदेश भीम आर्मी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष याकूब खान ने कहा कि प्रदेश में एससी एसटी ओबीसी और माइनॉरिटी के लोगों पर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं उन्होंने कहा कि अत्याचार करने वाले चाहे किसी भी धर्म जाति समुदाय से हो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए उन्होंने कहा कि अत्याचार उपद्रव समाज में समुदाय के खिलाफ घृणा बुला रहे हैं नफरत फैला रहे हैं इस तरह के संगठनों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए उन्होंने कहा कि इस तरह के संगठनों की सदस्यता रद्द होनी चाहिए।