न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय के साथ सटी खराहल घाटी के नेऊली,थरमाण,बराधा,जगोट चेताणी के हजारों लोगों को पिछले 30 सालों से बस यातायात की सुविधा न मिलने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में इस सड़क को लेकर कई बार जनमंच में लोगों ने समस्या के समाधान की गुहार लगाई थी इसके बाद जिला परिषद सदस्य अरूणा ठाकुर ने एक सप्ताह पहले ग्रामीणों के साथ मिलकर प्रशासन से समस्या के समाधान की मांग की थी जिसके बाद जिला प्रशासन अधिकारियों ने अवैधा कब्जा धारक को सड़क चौड़ाई के लिए अवैध कब्जा हटाने के लिए आपसी सहमति से आज इस सड़क के जीरों पर अवैध कब्जा हटाकर 24 फीट सड़क चौड़ी कर बस योग्य बनाने के लिए कार्य शुरू किया। जिसके बाद क्षेत्र के सैंकड़ो लोग पहुंचे जहां पर अवैध कब्जा हटाकर मोड़ को चौड़ा किया जा रहा है ऐसे में इस सड़क के निर्माण के 30 बर्षो के बाद ग्रामीणों को बस यातायात कीसुविधा की आस जगी है।
जिला परिषद सदस्य अरूणा ठाकुर ने कहाकि खराहल घाटी के नेऊली ,थरमाण व चेताणी पंचायत के 21 गांव के हजारों लोगों को 28 सालों से सड़क तंग होने के कारण बस यातायात की सुविधा नहीं मिल रही थी।उन्होंने कहाकि प्रशासन ने 28 सालों के बाद अवैध कब्जा हटाया और ऐसे में 1 सप्ताह पहले हमने एसडीएम साहब को ज्ञापन देकर एक सप्ताह के भीतर समस्या के समाधान की मांग की थी।ऐसे में प्रशासन ने एक सप्ताह के भीतर अवैध कब्जा हटाकर हजारों ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया है। इस सड़के जीरों मोड़ पर अवैध कब्जा हटाकर सड़क चौड़ी की जा रही है इससे हजारों लोगों को बस यातायात की सुविधा मिलेगी।उन्होंने कहाकि अवैध कब्जा धारक ने सहमति से कब्जा हटाने के लिए हामी भरी जिसके बाद इस समस्या का समाधान हुआ है।उन्होंने कहाकि इस क्षेत्र की जनता यहां पहुंची है ऐसे में सभी ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी की लहर है कि आने बाले समय में लोगों को बस यातायात की सुविधा मिलेगी। इसके लिए मैं प्रशासनिक अधिकारियों का आभार प्रकट करती हूं।
एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने कहाकि इस क्षेत्र के जनता की समस्या 1992 से थी जिससे इस सड़क जीरों मोडृ तंग होने से यहां पर लोगो को बस यातायात और बड़े वाहनों की सुविधा नहीं मिल रही थी।उन्होंने कहाकि यहां पर अवैध कब्जा था जिसको आपसी सहमति से कब्जा हटाया और इससे यहां सड़क चौड़ाई होने से अब ग्रामीणों को बस यातायात की सुविधा मिलेगी और बड़े वाहनों में निर्माण सामग्री के लिए सुविधा मिलेगी।उन्होंने कहाकि कुछ दिनों के भीतर ग्रामीणों को बस यातायात की सुविधा मिलेगी।
वीओ-स्थानीस निवासी लाल चंद ने कहाकि नेऊली थरमाण व जगोट क्षेत्र के लोगों को सड़क तंग होने से छोटे वाहनों में यातायात करना पड़ता था लेकिन अब इस सड़क के जीरों मोड़ पर मोड़ चौड़ा होने से बस यातायात की सुविधा मिलेगी।
उन्होने कहाकि इस सड़क पर बस चलने से स्कूली छात्रों व आम जनता को बस यातायात की सुविधा मिलेगी।महिला मंडल नेऊली की प्रधान ऊषा शर्मा ने कहकि नेऊली ,थरमाण व जगोट के लोगों को 28 सालों से बस यातायात की समस्था थी जिससे स्कूली छात्रों को पैदल सफर करना पड़ता है ऐसे में अब सड़क चौड़ी होने से बस यातायात की सुविधा मिलेगी।