- न्यूज़ मिशन
कुल्लू 2 फरवरी
जिला मुख्यालय स्थित तहसील नम्बरदार संघ कुल्लू ने उपायुक्त कुल्लू के माध्यम से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को ज्ञापन सौंप कर मांग की कि नम्बरदारो का मानदेय प्रतिमाह पांच हजार किया जाए। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि पंजाब और हरियाणा की तर्ज पर राज्य के नम्बरदारो का मानदेय बढ़ाया जाए और इसकी घोषणा इस बजट में प्राथमिकता के आधार पर की जाय। संघ ने मुख्यमंत्री महोदय का आभार भी व्यक्त किया कि इससे पूर्व भी वर्तमान सरकार ने नम्बरदारो की मांगों को नजरअंदाज नहीं किया है ।एक स्वर में संघ के प्रतिनिधि मंडल ने आशा जाहिर करते हुए कहा कि इस बार भी सरकार उनकी मांग मानी जायेगी।
संघ ने ज्ञापन की प्रति राजस्व मंत्री,स्थानीय मंत्री गोविंद ठाकुर व उपायुक्त को भी सौंपी। इस GB अवसर पर अशोक कुमार प्रधान, श्याम कुल्वी मुख्य सलाहकार, प्रेम सिंह, राम सिंह दलीप, रविन्द्र सिंह, सुख राम, बेली राम,तारा चंद थरमाणी आदि उपस्थित थे।
Back to top button
error: Content is protected !!