न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला में युवा कांग्रेस ने पेगासस जासूसी कांड के खिलाफ विरोध रैली निकाली इस दौरान युवा कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष बीर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन् कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इस दौरान युवा कांग्रेस केंद्र सरकार को विपक्षी नेताओं के जसूसी का आरोप लगाया और इस मामले में केंद्र सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग है ।जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस कुल्लू बीर सिंह ठाकुर ने कहाकि देश की केंद्र सरकार के पेगासस जासूसी कांड का न्यू यॉर्क टाइम ने भी इसका खुलासा किया है।उन्होंने कहाकि केंद्र सरकार ने ईजरायल से पेगासेस सॉफ्टवेयर खरीदा है और देशभर के विपक्षी नेताओं समेत देश के प्रमुख पत्रकारों के खिलाफ जसूसी के लिए इस्तेमाल किया है ।उन्होने कहाकि देश की संसद में राहुल गांधी ने इसको लेकर सरकार के खिलाफ आवाज उठाई है। सरकार लोगों के मौलिक अधिकारों का हनन कर रही है और देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है। उन्होंने कहाकि देश के लोगों के खिलाफ केंद्र सरकार जसूसी कर रही है ऐसे में युवा कांग्रेस ने केंद्र की सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर विरोध कर रही है।उन्होंने कहाकि सरकार ने इस जसूसी सॉफ्टवेयर का उपयोग जब तक बंद नहीं करती तब तक युवा केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन चलता रहेगा।