टेक्नोलॉजीशिमला
जनवरी माह बारिश ने तोड़ा पिछले 11 सालों का रिकॉर्ड
3,4 फरवरी को भारी बर्फबारी की चेतावनी, यलो अलर्ट जारी
न्यूज़ मिशन
शिमला
हिमाचल प्रदेश में एक बार फ़िर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगी और प्रदेश भर में मौसम करवट बदलेगा। प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात व बारिश की संभावना है। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर 6 जनवरी तक रहेगा और 3 व 4 फरवरी को भारी हिमपात और बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने भी पर्यटकों व अन्य लोगों को आगाह किया है। सोमवार को प्रदेश में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है। प्रदेश में ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा व मंडी में घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में 11 साल बाद जनवरी में हुई बारिश ने सभी पुराने रिकार्ड तोड़ दिए हैं।
इस वर्ष जनवरी में सबसे अधिक 173.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से 93 प्रतिशत अधिक है। वर्ष 2017 में 157.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी।मौसम विभाग की माने तो फरवरी में बारिश बर्फबारी के आसार है।