कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
मणिकरण घाटी के भरैण और दनोगी की पंचायत में लंबी वायरस की दहशत
एक सप्ताह में दर्जनों पशुओं की हुई मौत
ग्रामीणों ने पशुपालन विभाग से टीम भेज बीमारी के रोकथाम के लिए किया आग्रह
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला की मणिकर्ण घाटी की भरैण और दनोगी की पंचायत में लंबी वायरस की दहशत ग्रामीण परेशान है ऐसे में दोनों पंचायतों के दर्जनों गांव में लंबी वायरस की महामारी की चपेट में आए दर्जनों पशुओं की मौत हो गई है जबकि दर्जनों पशु बीमारी से ग्रसित है ऐसे में ग्रामीणों ने पशुपालन विभाग से टीम भेजकर बीमारी की रोकथाम के लिए आग्रह किया है स्थानीय ग्रामी स्थानीय निवासी अमरचंद ,संजय, बीनू,तारा चंद, हीरालाल सीताराम प्रेमचंद टीकम राम,प्रेमी, रुकमणी ने कहा कि भरैण और दनोगी पंचायत के सैकड़ों गांव में पशुओं में लंबी वायरस की महामारी का प्रकोप फैल गया है उन्होंने कहा कि ऐसे में अब तक करीब एक दर्जन गायों की मौत हुई है जबकि दर्जनों पशुओं में लंबी वायरस की महामारी फैलने से लगातार पशुओं की मौत हो रही है उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग पशुओं में बीमारी की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाए और ग्रामीण क्षेत्रों में टीमें भेजकर पीड़ित प पशुओं का इलाज किया जाए ताकि ग्रामीणों को पशुधन का नुकसान ना हो सके उधर उपनिदेशक पशुपालन विभाग विशाल शर्मा ने कहा कि कल टीमें पंचायत में भेजी जाएगी जिससे बीमार पशुओं का इलाज किया जाएगा