कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
विभागीय अधिकारी ग्रामीणों की विभिन्न समस्या के समाधान के लिए दिखाएं तत्परता-पंकज परमार
कहा- जिला परिषद सभी सदस्यों के विभिन्न मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाए अधिकारी
जिला परिषद भवन के सभागार में जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में विभागीय अधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय जिला परिषद भवन के सभागार में जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष पंकज परमार ने की। इस त्रैमासिक बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया बैठक में जिला परिषद सदस्यों के द्वारा उठाए गए 52 प्रश्नों का विभागीय अधिकारियों ने जवाब दिया । इस दौरान बरशेनी की जिला परिषद से रेखा गुलेरिया ने शिक्षण संस्थानों में क्षतिग्रस्त भवनों को डिस्मेंटल कर नए भवन निर्माण क स्टेटस शिक्षा विभाग से मांगा इस दौरान उन्होंने पंचायत में लाडा की राशि की स्वीकृति को लेकर भी सवाल उठाए। वही जिला परिषद सदस्य मानसिंह ने बंजार में यातायात के लिए परिवहन निगम की बसें बंद होने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में उन्होंने एचआरटीसी विभाग से जवाब मांगा। इस दौरान अन्य सदस्यों ने भी अपने वार्ड की विभिन्न मूलभूत समस्याओं के समाधान को लेकर अधिकारियों से जवाब मांगे।
जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने कहा कि जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में सदस्यों के विभिन्न मुद्दों को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की गई ।उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला के दुर्गम क्षेत्र शकटी, मरोड़, शुगाड़ को गोद लिया है। उन्होंने कहा कि वहां पर मूलभूत सुविधाओं के लिए जिला परिषद की तरफ से प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा बंजार में बंद लाइब्रेरी तो फिर से बहाल करने के लिए प्रयास किए जाएंगे इसके अलावा कुल्लू जिला के विभिन्न क्षेत्रों में शिक्षण संस्थानों में प्राथमिकता के आधार पर भवनों का निर्माण हो इसके लिए प्रशासन से प्राथमिकता के आधार पर बबलू और सड़कों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला परिषद के माध्यम से कुल्लू कार्यक्रम के द्वारा हर घर गांव तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा जिसमें सड़क शिक्षा स्वास्थ्य रास्ते से संबंधित विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए सभी सदस्य और विभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर कार्य करेंगे उन्होंने कहा कि यातायात के लिए विभिन्न पंचायतों में सड़कों को अप्रूवल के लिए सरकार के पास भेजे हैं उसको लेकर भी जिला प्रशासन सरकार से जल्द अप्रूवल मिले इसके लिए प्रयास किए जाएंगे।