कुल्लूक्राइमबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
मणिकर्ण घाटी में 12 बर्षो में लापता 20 पर्यटकों का नहीं मिला अभी तक कोई सुराग- मधुसूदन शर्मा
कहा- पुलिस ने लापता 113 पर्यटकों में 93 को ढूंढा निकाला
दिल्ली के 22 वर्षीय अक्षय सेठी ढूंढने के लिए पुलिस 23 दिन से कर रही लगातार तलाश
न्यूज मिशन
कुल्लू
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला की मणिकर्ण घाटी में पिछले 12 वर्षों में लापता 113 पर्यटकों में से पुलिस ने 93 पर्यटकों को ढूंढा जबकि अब तक 12 वर्षों में 20 पर्यटकों का कोई सुराग नहीं मिला है यह जानकारी डीआईजी सेंटर रेंज मधुसूदन शर्मा ने प्रेस वार्ता के माध्यम से दी।। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला की मणिकर्ण घाटी में पिछले 12 वर्षों में 113 पर्यटक लापता हुए हैं जबकि 93 पर्यटकों को पुलिस की टीम ने ढूंढा है जबकि 20 अप्रैल को का अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है उन्होंने कहा कि ताजा मामला दिल्ली के 22 वर्षीय अक्षय सेठी 29 मई से कसोल के ग्रहण से लापता हुए हैं पुलिस पिछले 23 दिनों से लगातार अक्षय को ढूंढने के लिए कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि सेना के हेलीकाप्टर और एसडीआरएफ डॉग स्क्वायड की टीम ने पूरे एरिया को छान मारा लेकिन अक्षय कुमार का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है उन्होंने कहा कि तीर्थन घाटी स्थित नदी में भी एक महिला पर्यटक पिछले 3 दिनों से नदी में रहने से लापता हुई है पुलिस की तरफ से तीर्थन नदी में लापता महिला पर्यटक को ढूंढने के लिए भी लगातार टी में काम कर रही है उन्होंने कहा कि लगातार हो रही बारिश के चलते नदी का पानी मटमैला हो रहा है जिसकी वजह से पुलिस को लापता महिला का कोई सुराग नहीं मिला है उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला की मणिकर्ण घाटी में पर्यटक लापता क्यों हो रहे हैं इसको लेकर पुलिस गहनता से जांच पड़ताल कर रही है उन्होंने कहा कि मणिकरण घाटी में होटलियर के द्वारा संजीदगी के साथ कार्य नहीं किया जा रहा है उन्होंने कहा कि ऐसे में पुलिस इसको लेकर भी होटल कारोबारियों को जागरूक कर रही है जिससे बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को लेकर होटल में ठहरने पर पर्यटकों की पूरी जानकारी हो इसको लेकर भी होटेलियर को काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लापता पर्यटक 22 वर्षीय अक्षय सेठी क ढूंढने के लिए। 3 लोग पुलिस की मदद करें लापता अक्षय के बारे में किसी भी ग्रामीण को कोई भी जानकारी हो तो पुलिस से सांझा करें उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार अक्षय को ढूंढने के लिए कार्य कर रही है।