कुल्लूधर्म संस्कृतिबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
डेढ़ सौ बौद्ध भिक्षु धर्म प्रचार के लिए 700 किलोमीटर की पैदल यात्रा पर निकले
थाईलैंड और महाराष्ट्र के बौद्ध भिक्षु पैदल यात्रा कर दे रहे विश्व शांति का संदेश
धर्मशाला से लद्दाख के लिए निकले बौद्ध भिक्षु कर रहे वह धर्म का प्रचार
न्यूज मिशन
कुल्लू
देव भूमि कुल्लू जिला में बौद्ध भिक्षु धर्मशाला से लेकर लद्दाख 700 किलोमीटर की पैदल यात्रा पर निकले हैं। इस पैदल यात्रा में थाईलैंड और महाराष्ट्र के डेढ़ सौ से अधिक बौद्ध भिक्षु विश्व शांति और बौद्ध धर्म का प्रचार कर रहे हैं इस दौरान कड़ी धूप में सैकड़ों बौद्ध विष्णु ने 175 किलोमीटर की पैदल यात्रा पूरा कर कुल्लू पहुंचे जहां से सीधे मनाली के लिए रवाना हुए इस दौरान 2 दिनों तक बौद्ध भिक्षु मनाली में रहेंगे उसके बाद मनाली से लद्दाख के लिए पैदल यात्रा पर रवाना होंगे।
बौद्ध भिक्षु अनिल गणपतराव वाघमारे ने बताया कि बौद्ध धर्म के प्रचार के लिए थाईलैंड और महाराष्ट्र से डेढ़ सौ से अधिक बौद्ध भिक्षु धर्मशाला से लेकर लद्दाख तक 700 किलोमीटर की धार्मिक यात्रा पर निकले हैं उन्होंने कहा कि इस धार्मिक यात्रा का उद्देश्य विश्व शांति का संदेश और बौद्ध धर्म का प्रचार प्रसार करना है उन्होंने कहा कि यह धार्मिक यात्रा महाराष्ट्र के नागपुर से निकली थी ऐसे में धर्मशाला से लेकर लदाख तक पैदल धार्मिक यात्रा पर निकले हैं।
बौद्ध भिक्षु सनन सोमटेके ने बताया कि बौद्ध भिक्षु की धार्मिक यात्रा धर्मशाला से लेकर लद्दाख तक करीब 700 किलोमीटर लंबी धार्मिक पैदल यात्रा है उन्होंने कहा कि इस धार्मिक यात्रा का उद्देश्य विश्व शांति और बौद्ध धर्म का प्रचार प्रसार करना है उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान अभी कुल्लू पहुंचे हैं और इसके बाद मनाली जाएंगे जहां पर 2 दिन रुकने के बाद यह पैदल यात्रा लद्दाख तक जाएगी इस यात्रा के माध्यम से बौद्ध धर्म का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।