कुल्लूक्राइमबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
मनाली के एक दुकानदार पर पर्यटक ने किया जानलेवा हमला
न्यूज मिशन
कुल्लू
पर्यटन नगरी मनाली में रविवार देर रात को कुछ पर्यटकों ने मनाली के एक दुकानदार पर जानलेवा हमला कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुकानदार माल रोड से अपने घर की ओर आ रहा था कि चौक के पास किसी ने पीछे से नुकीली चीज से हमला कर दिया। वह घायल अवस्था में घर पहुंचा। पति को खून से लथपथ देख पत्नी घवरा गई तथा पत्नी ने बेहोशी की हालत में पति को मिशन अस्पताल पहुंचाया ओर थाने में भी एफआरआई की।एसपी एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने आरोपितों की पहचान करने की बात कही है। पुलिस ने अज्ञात लोगों पर आपीसी की धारा 341, 323 व 34 आईपीसी के तहत मामला दर्जकर छानवीन शुरु कर दी है। घायल व्यक्ति की पहचान जीवन सूद निवासी भजोगी के रूप में हुई है। जीवन सूद मनाली के सियाली महादेव मार्किट में मोबाइल की दुकान करते हैं। जीवन सूद की पत्नी शीतल सूद ने पुलिस में दी शिकायत में कहा कि उनके पति जीवन सूद की मोबाइल की दुकान सियाली महादेव मार्किट में है। रात को पति द्वारा दरबाजा खटखटाने ज बाद दरबाजा खोला तो पति को खून से लथपथ पाया। पूछने पर पति ने बताया कि माल रोड़ से घर वापिस पर किसी अज्ञात व्यक्तियों ने नुकीली चीज से मारपीट की है। पति को बेहोसी की हालत में मिशन में भर्ती किया। पार्किंग में जाकर हमलावरों को ढूंढने की कोशिश की तो एक गाड़ी पार्किंग से एकदम बाहर निकली जिसमें दो व्यकित बैठे थे। रोकने की कोशिश की परंतु गाडी चालक एकदम गाड़ी को भगाकर ले गया। शीतल ने शक जाहिर किया कि गाड़ी में बैठे लोग ही हमलावर थे। एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने कहा कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। आरोपितों की पहचान कर ली गई है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होंगे। उन्होंने स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों से अपील की कि सभी आपस मे शांति बनाए रखें।
पर्यटन नगरी मनाली में रविवार देर रात को कुछ पर्यटकों ने मनाली के एक दुकानदार पर जानलेवा हमला कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुकानदार माल रोड से अपने घर की ओर आ रहा था कि चौक के पास किसी ने पीछे से नुकीली चीज से हमला कर दिया। वह घायल अवस्था में घर पहुंचा। पति को खून से लथपथ देख पत्नी घवरा गई तथा पत्नी ने बेहोशी की हालत में पति को मिशन अस्पताल पहुंचाया ओर थाने में भी एफआरआई की।एसपी एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने आरोपितों की पहचान करने की बात कही है। पुलिस ने अज्ञात लोगों पर आपीसी की धारा 341, 323 व 34 आईपीसी के तहत मामला दर्जकर छानवीन शुरु कर दी है। घायल व्यक्ति की पहचान जीवन सूद निवासी भजोगी के रूप में हुई है। जीवन सूद मनाली के सियाली महादेव मार्किट में मोबाइल की दुकान करते हैं। जीवन सूद की पत्नी शीतल सूद ने पुलिस में दी शिकायत में कहा कि उनके पति जीवन सूद की मोबाइल की दुकान सियाली महादेव मार्किट में है। रात को पति द्वारा दरबाजा खटखटाने ज बाद दरबाजा खोला तो पति को खून से लथपथ पाया। पूछने पर पति ने बताया कि माल रोड़ से घर वापिस पर किसी अज्ञात व्यक्तियों ने नुकीली चीज से मारपीट की है। पति को बेहोसी की हालत में मिशन में भर्ती किया। पार्किंग में जाकर हमलावरों को ढूंढने की कोशिश की तो एक गाड़ी पार्किंग से एकदम बाहर निकली जिसमें दो व्यकित बैठे थे। रोकने की कोशिश की परंतु गाडी चालक एकदम गाड़ी को भगाकर ले गया। शीतल ने शक जाहिर किया कि गाड़ी में बैठे लोग ही हमलावर थे। एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने कहा कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। आरोपितों की पहचान कर ली गई है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होंगे। उन्होंने स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों से अपील की कि सभी आपस मे शांति बनाए रखें।