कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
सरकार, प्रशासन और लोक निर्माण विभाग का ढुलमुल रवैया 2 माह से बाराहार पंचायत में सड़क यातायात बाधित ग्रामीण परेशान- महेश्वर सिंह
कहा- विरोध धरना प्रदर्शन में हमने डिग्री की है हासिल
लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ग्रामीणों को दे रहे बेतुका जवाब
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला की दोहरा नाला घाटी के बाराहार पंचायतों के ग्रामीणों को 2 माह से सड़क यातायात बाधित होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसी के चलते ग्रामीण डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग के द्वार पहुंचे जहां पर ग्रामीणों ने पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक महेश्वर सिंह के साथ जिला प्रशासन से समस्या के समाधान की मांग की।
– पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने कहा कि कुल्लू जिला की दोहरा नाला क्षेत्र के 12 हर पंचायत में कई गांव के लिए पिछले 2 माह से दंगा गिरने के कारण यातायात सुविधा बाधित हुई है उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आजकल ग्रामीणों की नकदी फसलें निकल रही है जिससे लोगों को ट्रांसपोर्टेशन करने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि पिछले 2 माह से सड़क में ढंगा गिरा है। ऐसे में लोक निर्माण विभाग ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं उन्होंने कहा कि अधिकारी स्थानीय पंचायत के प्रधान को कहते हैं कि खुद करो उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और प्रशासन व लोक निर्माण विभाग का ढुलमुल रवैया नहीं चलेगा उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की रोजी रोटी का सवाल है ऐसे में बड़ी मेहनत से लहसुन की फसल तैयार की है और आडू और खुरमानी की फसल सड़ने से लोगों को नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन के बाद जिस प्रकार अधिकारी ग्रामीणों को बेतुका जवाब दे रहे हैं अधिकारी कह रहे हैं कि प्रधान जी खुद करो उन्होंने कहा कि ऐसे में अगर आने वाले समय में ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम विरोध करने में हमने मेडल हासिल किए हैं ऐसे में जल्द ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा।