अंडर-14 छात्रा वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता में कलवारी बना वॉलीबाल विजेता गुशैणी रहा उपविजेता
न्यूज़ मिशन
बंजार
जिला स्कूली क्रीड़ा संगठन प्रारंभिक शिक्षा कुल्लू द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बठाहड़ में आयोजित चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर हिमाचल प्रदेश कोंग्रेस कमेटी के सदस्य श्री राम सिंह मियां ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस प्रतियोगिता में खेलें व सांस्कृतिक स्पर्धाएं हुई। जिसमें वॉलीबाल में कलवारी विजेता तथा गुशैणी उपविजेता रहा। वहीं बैडमिंटन में बाहू विजेता तथा कलवारी उपविजेता रहा। कबड्डी में थाटीवीड़ विजेता, आयोजक स्कूल बठाहड़ उपविजेता तथा खो-खो में आयोजक स्कूल बठाहड़ व सीसे स्कूल मझली क्रमशः विजेता व उपविजेता बने। योगा में हिड़व विजेता व चनौन उपविजेता रहा। इस प्रतियोगिता में मार्चपास्ट विजेता का खिताब चनौन तथा अनुशासन के लिए राजकीय उच्च पाठशाला शिली को सम्मानित किया गया ।
सांस्कृतिक स्पर्धाओं में नाटी में पजोही प्रथम तथा मंगलौर द्वितीय स्थान पर रहा। एकल गान में थाटीबीड़ प्रथम व मंगलौर द्वितीय, समूहगान में कोटला प्रथम व मंगलौर द्वितीय, भाषण में मंगलौर प्रथम व कोटला द्वितीय तथा एकांकी में गुशैणी प्रथम व चनौन द्वितीय स्थान पर रहे।