कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिस्वास्थ्यहिमाचल प्रदेश
आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए पॉलिसी बनाने के सरकार कर रही प्रयास- धनीराम शांडिल
कहा- प्रदेश में मेडिकल टूरिज्म स्थापित करने और एयर एंबुलेंस के लिए इन्वेस्टर ढूंढ रही सरकार
स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने किया क्षेत्रीय स्तर कुल्लू का निरीक्षण
न्यूज मिशन
कुल्लू
स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने 2 दिवसीय कुल्लू दौरे के दूसरे दिन के क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया ।इस दौरान सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर सहित प्रशासनिक अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से क्षेत्रीय अस्पताल में दी जा रही विभिन्न सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने मातृ एवं विंग में उपचाराधीन गर्भवती महिलाओं से मुलाकात की। मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम सेंटर से कुल्लू में मेडिकल कॉलेज खोलने और मातृ एवं शिशु विंग में डॉक्टर,पैरामेडिकल स्टॉफ़ नर्सिग स्टाफ के पदों की स्वीकृति के लिए आग्रह किया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिए।
स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुआ है उन्होंने कहा कि सत्ता परिवर्तन के बाद व्यवस्था परिवर्तन के लिए स्वास्थ्य विभाग में प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में मूलभूत सुविधाएं जुटाई जा रही है उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में कुल्लू जिला के दौरे पर विभिन्न सीएससी पीएचसी और क्षेत्रीय स्थलों का दौरा किया है उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला के क्षेत्रीय अस्पताल में भी स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया है। जो भी कमियां है उनको पूरा करने के लिए प्रयास किए जाएंगे जिससे लोगों को स्वास्थ्य के लिए संस्थानों में उचित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो इसके लिए सरकार की तरफ से प्रयास किए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए सरकार पॉलिसी बनाने के लिए प्रयास कर रही है। जिससे प्रदेश में आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए नीति बनाकर उनके भविष्य को सुरक्षित किया जाएगा उन्होंने कहा कि प्रदेश में मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए और एयर एंबुलेंस स्थापित करने के लिए सरकार इन्वेस्टर ढूंढ रही है ऐसे में आने वाले समय में प्रदेश में वैलनेस सेंटर स्थापित कर मेडिकल टूरिज्म में युवाओं को स्वरोजगार प्रदान करेगी जिसके लिए सरकार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर के द्वारा मेडिकल कॉलेज बनाने की मांग की गई है इसको लेकर भविष्य में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के ध्यान में मामला लाया जाएगा ताकि कुल्लू में भी मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो सके और भविष्य में लोगों को इलाज के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सके।