14 जून को मंडी संसदीय क्षेत्र जनता को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेगें सम्बोधित- गोविंद सिंह ठाकुर
कहा- रैली में 25000 लोग करेंगे शिरकत
पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह ठाकुर ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ रथ मैदान में पंडाल लगाने के लिए किया मुआयना
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला के ऐतिहासिक धौलपुर रख मैदान में 14 जून को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता को संबोधित करेंगे जिसको लेकर भाजपा की तरफ से तैयारियां की जा रही है ऐसे में पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह ठाकुर ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ ऐतिहासिक ढालपुर रथ मैदान में जनसभा स्थल पर पंडाल लगाने के लिए मुआयना किया इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिए। मंडी संसदीय क्षेत्र की रैली में भाजपा 30000 लोगों के बैठने की व्यवस्था कर रही है।
पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि ऐतिहासिक ढालपुर रथ मैदान में 14 जून को भाजपा मंडी संसदीय क्षेत्र की ऐतिहासिक रैली का आयोजन करेगी जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सहित हिमाचल प्रदेश के कई नेता इस रैली में शिरकत करेंगे और उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा सरकार के 9 वर्ष पूरे हुए हैं इस उपलक्ष पर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को लेकर हिमाचल प्रदेश के चारों लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के तहत रैली का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में कुल्लू जिला में भी मंडी संसदीय क्षेत्र की बड़ी रैली का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसको लेकर पदाधिकारियों के साथ जनसभा स्थल पर पंडाल को लेकर जायजा लिया है जिसमें 25 से 30000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है