बड़ी खबरलाहुल और स्पीतिहिमाचल प्रदेश

       टेबल टॉप एक्सरसाइज में तैयारियों को लेकर  घटना प्रतिक्रिया टीम के सदस्यों को दिए  उपायुक्त राहुल कुमार ने आवश्यक निर्देश  

केलांग  में 8 जून को होगी मेगा मॉक ड्रिल

न्यूज मिशन
केलांग 6 जून     जिला लाहौल स्पीति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण  द्वारा 8 जून को मेगा मॉक ड्रिल के आयोजन को लेकर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ वर्चुअल माध्यम से   टेबल टॉप एक्सरसाइज आयोजित की गई |   वर्चुअल माध्यम से आयोजित बैठक के उपरांत अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं उपायुक्त राहुल कुमार ने   लाहौल में मेगा मॉक ड्रिल के लिए घटना परिदृश्य और सिमुलेशन साइटों के चयन को लेकरआपदा की स्थिति से प्रभावी तौर से निपटने के लिए घटना प्रतिक्रिया टीम के सदस्यों को आवश्यक  दिशा निर्देश जारी किये |

  उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि  8 जून को भूस्खलन व अचानक आई बाढ़ की स्थिति को प्रदर्शित करती  मेगा मॉक ड्रिल के दौरान  बिलिंग नाला, केंद्रीय विद्यालय,  शकस नाला,  क्षेत्रीय अस्पताल केलांग, पुरानी पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल सुबह 9:30 से दोपहर12:30 तक की जाय गी|    उपायुक्त राहुल कुमार ने यह भी निर्देश दिए कि  आपदा में बचाव व राहत कार्यों के लिए इस्तेमाल होने वाले उपकरणों व अन्य सामान की समय-समय पर मुरम्मत व देखभाल करना सुनिश्चित बनाई जाए  तथा अतिरिक्त आवश्यक वस्तुओं व उपकरणों के विषय में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को जानकारी दें ताकि किसी भी वास्तविक आपदा की स्थिति में राहत व बचाव कार्यों में शत प्रतिशत दक्षता का इस्तेमाल सुनिश्चित किया जा सके।
 उन्होंने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने निर्धारित दायित्व के अनुरूप इस मॉक ड्रिल में भाग लेना सुनिश्चित करें। एनडीआरएफ  ,भारतीय तिब्बत बॉर्डर पुलिस, अग्निशमन विभाग सहित  मॉक ड्रिल में आपदा मित्रों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए गी ।
उपायुक्त ने कहा की यह आपदा प्रबंधन से संबंधित एक नियमित अभ्यास है। उन्होंने जिलावासियों से अपील की है कि  मॉक ड्रिल के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलाएं और न ही अफवाहों पर ध्यान दें।
  टेबल टॉप  अभ्यास  में  पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ,ऑफिसर  कमांडिंग सीमा सड़क संगठन 78 आरसीसी मेजर रवी शंकर  सहायक आयुक्त संकल्प गौतम,एसडीएम  रजनीश शर्मा,एनडीआरएफ, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस  के अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now