विश्व पर्यावरण दिवस पर विधायक मनाली भुवनेश्वर गौड ने ” क्लीन मनाली चैलेंज का किया आगाज
प्रथम पुरस्कार 51 हजार,द्वितीय पुरस्कार 31 हजार तृतीय पुरस्कार 21 हजार रुपये का नगद ईनाम न्यूज़ मिशन
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजकीय वरिष्ठ पाठशाला कटराई , राजकीय माध्यमिक पाठशाला पतलीकुहल और ITI सेरीकोट के बच्चों ने बाजा़र में सफ़ाई अभियान में हिस्सा लेकर पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए जागरूकता रैली के माध्यम से संदेश दिया ।जिसमें मनाली विधानसभा के विधायक भुवनेश्वर गौड ने विशेष तौर पर पंचायत प्रतिनिधि , स्कूल के छात्रों , कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर इस जागरूकता रैली में भाग लिया ।मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड ने सभी बच्चों और रैली में मौजूद लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ भी दिलाई इस दौरान कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे म
पर्यावरण दिवस पर माननीय विधायक द्वारा मनाली विधानसभा में ” क्लीन मनाली चैलेंज ” का आग़ाज किया गया । जिसमें मनाली विधानसभा के अन्तर्गत आने वाली 48 पंचायतें व 1 नगर परिषद महिला मण्डल और युवक मण्डलों के सहयोग से इस ” क्लीन मनाली चैलेंज “में भाग लेगी । जो 25 दिन चलाया जाएगा , इस चैलेंज में जो पंचायत साफ – सुथरी होगी , उन्हे पुरस्कृत किया जाएगा ।जिसमें प्रथम पुरस्कार 51000
द्वितीय पुरस्कार 31000 व तृतीय पुरस्कार 21000 दिया जाएगा।