कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

० बी० टी० की बैचबाईज भर्ती (शारीरिक रूप से विकलांग उमीदवारों) हेतु काउन्सलिंग 16.06.2023 को निर्धारित

न्यूज मिशन

कुल्लू 5 जून

उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा ने जानकारी दी है कि जिला कैडर से सम्बन्धित जे० बी० टी० की बैचबाईज भर्ती (शारीरिक रूप से विकलांग उमीदवारों) हेतु काउन्सलिंग 16.06.2023 को निर्धारित की गई हैं। अतः उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि वे समस्त दस्तावेजों सहित जिला परिषद् हाल कुल्लू में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। उम्मीदवारों को विशेष रोजगार कार्यालय (PH) हि०प्र० शिमला से द्वारा प्रेषित सूचियों अनुसार साक्षात्कार पत्र जारी किए जाएंगे जिन उम्मीदवारों को बुलावा पत्र प्राप्त नही होगें वे सीधे ही साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। इस चयन प्रक्रिया में वही उम्मीदवार भाग ले सकता है जो जे० बी० टी० भर्ती एवं पदोन्नती नियम 2017 (JBT R&P Rules, 2017) नियमों के तहत निर्धारित योग्यता पूर्ण करता हो अथवा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की अधिसूचना दिनांक 28 जून 2018 के अनुसार 50 प्रतिशत अकों के साथ स्नातक तथा शिक्षा स्नातक (बी0एड0) की योग्यता पूर्ण करता हो अर्थात 10+2 स्नातक के साथ जे० बी० टी०/ डी० एड० / डी० एल०एड०/ बी० एल०एड० / जे० बी० टी० टैट (कक्षा 1-5 ) पास कर लिया हो । अतः जो भी उम्मीदवार उक्त चयन प्रक्रिया में भाग लेना चाहता है वह निर्धारित तिथि को जिला परिषद् हाल कुल्लू आ सकता है। माननीय न्यायालय द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के अनुसार अन्य जिलों के प्रार्थी जिनका नाम सम्बन्धित रोजगार कार्यालय में दर्ज नहीं हैं वह भी उक्त चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी और शैक्षणिक योग्यता से सम्बन्धित जानकारी निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा हिमाचल प्रदेश की website www. Himachal.nic.in Elementary Education पर उपलब्ध है। प्रार्थी बायोडाटा फार्म इस कार्यालय से प्राप्त कर सकता है।यह काउन्सलिंग सभी जिलों के लिए दिनांक 16 जून 2023, 10:00 पूर्वाह्न के बाद,  आरंभ होगी जोकि कुल छह पदों के लिए जिनमें, दृष्टि बाधित के लिए 2 श्रवण बाधित 02, ऑर्थो 01, गूंगा बहरा 01 पदों के लिए होगी lअधिक जानकारी के लिये कार्य दिवस के दोरान कार्यालय में उपस्थित होकर या दूरभाष न 01902222679 पर जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now