कुल्लूबड़ी खबरसौन्दर्यहिमाचल प्रदेश
सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद नहीं हुआ तो विश्व के कई देशों का अस्तित्व होगा खत्म-डॉक्टर नागराज पवार
कहा- पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक व्यक्ति करें पौधारोपण
विश्व पर्यावरण दिवस पर स्वास्थ्य कर्मचारियों व नर्सिंग छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण की ली शपथ
न्यूज मिशन
कुल्लू
विश्व पर्यावरण दिवस पर पूरे देश भर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं सभी शिक्षण संस्थानों व सरकारी संस्थानों में विश्व पर्यावरण दिवस पर छात्र-छात्राओं ने पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया इस दौरान कुल्लू जिला में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पौधारोपण और जागरूकता रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया इस दौरान सीएमओ कुल्लू डॉ नागराज पवार ने स्वास्थ्य कर्मचारियों और नर्सिंग छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ भी दिलाई। स्वास्थ्य कर्मचारियों ने पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनता को जागरूक किया।।
वीओ- सीएमओ कुल्लू नागराज पवार ने कहा कि पूरे विश्व में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है उन्होंने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर इस वर्ष का थीम सिंगल यूज़ प्लास्टिक का समाधान को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं उन्होंने कहा कि लोगों को प्लास्टिक का उपयोग करना बंद कर देना चाहिए उन्होंने कहा कि प्लास्टिक बायोडिग्रेडेबल नहीं है ऐसे में सालों साल तक प्लास्टिक सता रही है जिसके चलते जगह-जगह पर निकास नालियों को बंद करता है। उन्होंने कहा कि लोग कपड़े और कागज के बैग इस्तेमाल करें जिससे भविष्य में पर्यावरण संरक्षित हो सके और पेड़ पौधे मानव जीवन का आधार है ऐसे में लोग अधिक से अधिक पेड़ लगाएं ताकि आने वाली पीढ़ियों को भी स्वच्छ वातावरण मिल सके उन्होंने कहा कि जिस तेजी से ग्लोबल वार्मिंग हो रही है ऐसे में आने वाले वर्षों विश्व में कई देशों का अस्तित्व खत्म हो जाएगा। ऐसे में लोग पर्यावरण आरक्षण के लिए आगे आकर पेड़ लगाएं जिससे मानव जीवन सृष्टि पर सुरक्षित होसके।