कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह की संसद सदस्यता रद्द करे केंद्र सरकार-होतम सिंह सौंखला
कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के दावे खोखले हुए साबित
दिल्ली के जंतर मंतर पर डेढ़ महीने से महिला पहलवान न्याय के लिए कर रहे आंदोलन
उपायुक्त कार्यालय के बाहर हिमाचल किसान सभा संयुक्त किसान मोर्चा ने सांसद वृज भूषण शरण का फूंका पुतला
न्यूज मिशन
कुल्लू
देश की राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर पिछले डेढ़ माह से महिला पहलवान न्याय को लेकर आंदोलन कर रहे हैं ऐसे में हिमाचल किसान सभा संयुक्त किसान मोर्चा जनवादी महिला समिति एसएफआई ,सीटू के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कुल्लू जिला में महिला पहलवानों के समर्थन में केंद्र सरकार के विरोध रोष रैली निकाली। हिमाचल किसान सभा के प्रदेश महासचिव गौतम सिंह सौंखला की अध्यक्षता में समर्थकों ने सांसद बृजभूषण शरण सिंह का पुतला फूंका और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
वीओ- हिमाचल किसान सभा के प्रदेश महासचिव होतम सिंह सोंखला ने कहा कि अखिल भारतीय किसान सभा ,संयुक्त किसान मोर्चा ,जनवादी महिला समिति ,सीटू, एसएफआई छात्र संगठन के द्वारा संयुक्त रूप से जंतर मंतर पर पहलवानों के समर्थन में केंद्र सरकार के विरोध में रोष रैली निकाली है उन्होंने कहा कि दिल्ली के जंतर मतर पर 23 अप्रैल से
महिला पहलवान न्याय के लिए प्रदर्शन कर रही है और भाजपा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफ आई आर दर्ज है लेकिन केंद्र सरकार उस पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर रही है उन्होंने कहा कि हैरानी इस बात की है कि एफ आई आर दर्ज होने के बाद भी सांसद की सदस्यता रजनी की है उन्होंने कहा कि 28 मई को जब जंतर मंतर पर महिला पहलवान संसद मार्च कर रहे थे उस दौरान जिस प्रकार महिला पहलवानों के साथ दुर्व्यवहार किया गया वह दुर्भाग्यपूर्ण है निंदनीय है उन्होंने कहा कि ऐसे में सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बयान आया है कि पोस्को एक्ट बच्चों की सुरक्षा का जो कानून है उसमें संशोधित करने की बात कर रहे हैं उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां आरोपी बृजभूषण शरण सिंह जब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है दूसरी तरफ केंद्र सरकार बच्चों की सुरक्षा पोक्सो एक्ट में संशोधन करेगी यह दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कोर्ट के आदेश अनुसार पोक्सो एक्ट में आरोपी की गिरफ्तारी एफ आई आर के बाद तुरंत होनी चाहिए थी वह भी नहीं हुई है उन्होंने कहा कि ऐसे में संयुक्त किसान मोर्चा केंद्र सरकार से सांसद बृजभूषण शर्मा की संसद सदस्यता रद्द करने की मांग करती है और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि महिला पहलवानों को न्याय मिल सके उन्होंने कहा कि एक तरफ केंद्र की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते हैं और दूसरी तरफ देश की बेटियां जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है उनको न्याय नहीं मिल रहा है उन्होंने कहा कि पिछले 40 दिन से प्रधानमंत्री इस मामले में चुप है और ऐसे में जब तक महिला पहलवानों को न्याय नहीं मिलता है देशभर के खिलाड़ी और तमाम विपक्षी पार्टियां महिला पहलवानों के समर्थन में धरना प्रदर्शन कर सरकार से न्याय की मांग कर रहे हैं।