मनाली के विधानसभा के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने प्रशासन , विभागों और टैक्सी यूनियन के साथ मिलकर किया रोहतांग का दौरा
प्रशासन और विभागों के साथ मढ़ी के ढाबा मालिकों की मांग को किया समाधान
न्यूज़ मिशन
मनाली
विश्व प्रसिद्ध रोहतांग दर्रा को लेकर मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने प्रशासन संबंधित विभागों और टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों सहित किया रोहतांग का दौरा किया। इस दौरान टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।इस दौरान विधायक ने प्रशासनिक अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए
इससे पूर्व हिमांचल टैक्सी ऑपरेटर यूनियन मनाली के प्रधान पूर्ण चंद पोलू राम की अध्यक्षता में मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ से उनके निवास स्थान कटराई में मिला और धन्यवाद किया जानकारी देते हुए पूर्ण चंद ठाकुर ने कहा कि मनाली के लोक प्रिय विधायक भुवनेश्वर गौड़ की मध्यस्था से प्रशासन द्वारा उनकी सभी मांगें शनिवार को बैठक में मान ली गई है । जिसके लिए वह और हिमांचल टैक्सी ऑपरेटर यूनियन विधायक भुवनेश्वर गौड़ के धन्याबादी है कि उनके प्रयासों से ही संभव हो पाया है । बताया की उपयुक्त कुल्लू और एस डी एम मनाली का भी धन्यवाद करते हैं उनकी उन्होंने यूनियन की सभी मांगें मान ली गई है।
मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कहा कि टैक्सी यूनियन की मांग पूरी तरह जायज है और उनकी सभी मांगों को मान लिया गया है ।
विधायक मनाली भुवनेश्वर गौड़ ने कहा की वह रविवार को रोहतांग की यथा सथिती जानने के लिए रोहतांग का स्वयं प्रशासन और टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों अन्य विभागों सहित दौरा कहा कि रोहतांग पर बहुत अधिक बर्फ है इसी कारण रोहतांग पर बर्फ हटाने का कार्य पूरा नहीं हो सका है यही कारण है कि रोहतांग पर बर्फ हटाई नहीं गई है बताया की रोहतांग पर बर्फ हटाने के बाद वाहनों की पार्किंग के लिए बर्फ हटाई जानी है उसके बाद जल्द ही रोहतांग को सैलानियों के लिए खोल दिया जाएगा।
गौड़ ने कहा कि मढ़ी मैं ढाबा यूनियन अपनी मांगों को लेकर उनसे उनके निवास स्थान पर मिला था और उनकी मांगों को लेकर भी विभागों सहित मढ़ी में मौके पर जानकारी प्राप्त की और प्रशासन तथा संबंधित विभागों को उचित निर्देश दिए। गए। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रेम शर्मा , टैक्सी यूनियन के प्चैयरमैन दलीप ठाकुर , सचिव किशोरी, सलाहकार सुशील रूडिंगवा, सह स्लाहकार चमन ठाकुर , गोल्डी शर्मा ,चचोगा पंचायत के उप प्रधान दिनेश नेगी, वशिष्ठ पंचायत के पंच श्याम ठाकुर भी उपस्थित थे।