कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश

पैराग्लाइडर्स और पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर सरकार लापरवाह और गैर जिम्मेदार : आदित्य

विडं प्रिडिक्टरस , विंड डायरैकशन फाईंडिग इकयुपमैंटस का नहीं किया जा रहा प्रयोग/

न्यूज़ मिशन

कुल्लू

बीते दिनों कुल्लू जिला में पैराग्लाइडिंग कि आपातकाल लैंडिंग की घटनाएं सामने आ रही है जिसके लिए वर्तमान की कांग्रेस सरकार पूर्ण रूप से जिम्मेदार है / यह बात भाजपा के जिला प्रवक्ता ने एक बयान में कहीं / आदित्य का कहना है कि वर्तमान सरकार पैरागलाइडिंग साईटस पर आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल नहीं कर रही है जिनका उपयोग करने से यह घटनाएँ होने से रोकी जा सकती हैं/ आदित्य ने कहा आज के इस आधुनिक युग मे विडं प्रिडिक्टरस (wind predictors), विंड डायरैकशन फाईंडिग इकयुपमैंट (wind direction finding equipments ) एनीमोमीटर (Anemometer) आदि का प्रयोग न करके काग्रेंस सरकार पैराग्लाइडर्स और पर्यटको की जान के प्रति बिलकुल गैरजिम्मेदार हो रही है / आदित्य ने बताया कि इन यंत्रों की मदद से घंटों पहले ही वायु की गति और उसकी दिशा का पता लगाया जा सकता है / सरकार और पैराग्लाइडर्स इन यंत्रों की मदद से समय रहते यह निणृय ले सकती है कि उड़ान भरना उनके लिए सुरक्षित है भी या नहीं और कौनसे दिन ऐसी एकटिविटीस की जा सकती है / आदित्य ने सत्तासीन सरकार से और सत्ताधारियों को नसीहत दी है कि प्रशासन और मैटरोलौजी विभाग के साथ मिलकर मजबूत पालिसीज़ बनाए जिसमें सरकार की ओर से ऐसी आपातकाल परिस्थितियों में इन पैराग्लाइडर्स , राफटरस, सकीयरस आदि को इंशयोरैंस की सुविधा मुहैया करवाई जाए / अगर सरकार की अनदेखी से कोई भी घटना घटती है तो सरकार को अपनी नाकामी के लिए जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए और भविष्य में जनता के प्रति अपने इस लापरवाही और गैरजिम्मेदार व्यवहार को बदलने के लिए वचनबद्ध होना चाहिए/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now