महिला खिलाड़ियों के आंदोलन में कांग्रेस पार्टी का समर्थन
न्यूज मिशन
कुल्लू
देश की राजधानी दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवान खिलाड़ियों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी भी आगे आई है जिसमें कांग्रेस पार्टी के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ियों को न्याय मिले इसके लिए सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी है। वही कुल्लू जिला महिला कांग्रेस कमेटी ने भी अंतर्राष्ट्रीय महिला खिलाड़ियों के समर्थन में केंद्र सरकार से खिलाड़ियों को न्याय देने की मांग की है।
वीओ- कुल्लू जिला महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा एवं जिला परिषद सदस्य अरुण ठाकुर ने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में जिस प्रकार पिछले 4 महीने से महिला गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान न्याय के लिए धरने प्रदर्शन पर बैठी है उन्होंने कहा कि 28 मई को जिस प्रकार अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ियों के साथ पुलिस के द्वारा दुर्व्यवहार किया गया और उनको घसीटा गया वह बहुत निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां देश के प्रधानमंत्री नई संसद का उद्घाटन कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ कुछ दूरी पर जंतर मंतर पर महिला खिलाड़ियों के साथ पुलिस महिलाओं को घसीट रही थी और यह तस्वीर पूरे देश में देखी है उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना देश को शर्मिंदा कर रही है । उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां प्रधानमंत्री बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देते है दूसरी तरफ महिला खिलाड़ियों ने बृज भूषण के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि महिला खिलाड़ियों ने बृजभूषण पर छेड़छाड़ सेक्सुअल हैरेसमेंट का मामला दर्ज करवाया है ऐसे में केंद्र सरकार की गठित कमेटी को महिला खिलाड़ियों को न्याय देने के लिए जल्द उचित कार्यवाही करनी चाहिए।
बाईट-अरुणा ठाकुर,अध्यक्ष कुल्लू जिला महिला कांग्रेस कमेटी
रिपोर्ट-तुलसी भारती, संवाददाता कुल्लू