100 करोड रुपए से नगर परिषद कुल्लू की 12 बीघा भूमि पर होगा मल्टी स्टोरी पार्किंग और शॉपिंग कंपलेक्स का निर्माण- गोपाल कृष्ण महंत
कहा- शहर में 2 करोड रुपए से पुरानी पेयजल पाइपों को बदल कर पेयजल सप्लाई की मिलेगी उचित सुविधा
नेहरू पार्क में नगर परिषद कुल्लू का भव्य कार्यालय और धरातल पर पार्किंग का होगा निर्माण
न्यूज मिशन
कुल्लू
नगर परिषद कुल्लू में शहर वासियों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए नगर परिषद के द्वारा कई विकास कार्य किए जा रहे हैं जिससे कार पार्किंग पेयजल की सप्लाई सुचारू रूप से लोगों को मिल सके इसके लिए नगर परिषद के द्वारा व्यवस्थाएं की जा रही है।नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण ने कहा कि कुल्लू शहर में पार्किंग की सबसे बड़ी समस्या है उन्होंने कहा कि मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर के प्रयासों से नगर परिषद कुल्लू बस स्टैंड के सामने 12 बीघा भूमि पर पार्किंग निर्माण के लिए चिन्हित की है उन्होंने कहा कि तीन चार मंजिला पार्किंग का निर्माण होने से शहर के लोगों को इसकी सुविधा मिलेगी। 100 करोड में के प्रोजेक्ट में पार्किंग और शॉपिंग कपलेक्स पीपीई मोड़ में तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा नेहरू पार्क में नगर परिषद कुल्लू का कार्यालय और निचली मंजिल में बहुत बड़ी पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। आने वाले समय में नगर परिषद कुल्लू को नगर निगम बनाने का प्रयास सरकार की तरफ से किया जाएगा जिससे भविष्य में नगर परिषद कुल्लू का भव्य कार्यालय और पार्किंग की उचित व्यवस्था हो इसकी व्यवस्था की जाएगी उन्होंने कहा कि कुल्लू शहर में सीवरेज और पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से चले जिसमें पुरानी पेयजल पाइपों को दुरुस्त करने के लिए भी नगर परिषद कुल्लू की तरफ से जल शक्ति विभाग को 2 करोड़ रुपये का बजट जमा किया गया है ताकि शहर में पेयजल सप्लाई को सुचारू रूप से चलाया जा सके और लोगों को पीने के पानी की उचित सुविधा प्रदान की जा सके