कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक  पाठशाला मौहल की टीम पुष्पेंदर एव शरद ठाकुर ने जीती प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत  आठ्वी ए नवमी तथा दसवी कक्षा के स्कूली विद्यार्थीयों  के लिए  प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

कुल्लू  27 मई

भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा  देश के प्रत्येक विकास खण्ड में वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत  आठ्वी ए नवमी तथा दसवी कक्षा के स्कूली विद्यार्थीयों  के लिए  प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का अयोजन किया जा रहा है  l
जिला कुल्लू में राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का संचालन जिला अग्रणी बैंक पंजाब नेशनल बेंक द्वारा किया जा रहा है  l   इस अभियान के दोरान विकास खण्ड  स्तर का अन्तिम प्रतियोगिता आज विकास खण्ड भुन्तर के अंतगर्त राण् वण् माण् पाठशाला भुन्तर में आयोजीत किया गया जिस में इक्कीस स्कूलों के टीमो ने बड़े उत्साह  के साथ सहभागिता की  l
आज के प्रतियोगिता में राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक  पाठशाला मौहल की टीम पुष्पेंदर एव शरद ठाकुर प्रथम  राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थरास  की टीम दूसरे तथा  राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पाठशाला  गड़सा तीसरे स्थान पर रहे  l

इस अभियान के दौरान  विभिन्न  खण्ड  स्तर आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का परिणाम निम्न अनुसार रहा  l

नगर ब्लाक में राण् वण् माण् पाठशाला ब्रान  की टीम कुण् अनामिका एव्‍ गिरीश चंद्र  प्रथम   राण् वण् माण् पाठशाला कटराई‍ की टीम दूसरे तथा  राण् वण् माण् पाठशाला  जाना तीसरे स्थान पर रहे l

बंजार  ब्लाक में राण् वण् माण् पाठशाला बंजार    की टीम कुण् चेतना एव्‍  सुरभी  प्रथमए  राण् वण् माण् पाठशाला गुशेणी की टीम दूसरे तथा  राण् माण् पाठशाला  बियार तीसरे स्थान पर रहे l

आनी ब्लाक में राण् वण् माण् पाठशाला दलाश की टीम  सुर्यांश एव्‍ कशीश  प्रथमए  राण् वण् माण् पाठशाला  च्वाई की टीम दूसरे तथा  राण् वण् माण् पाठशाला  आनी तीसरे स्थान पर रहे  l

निरमंड  ब्लाक में राणा वण् माण् पाठशाला निरमंड  की टीम  कुण् साम्या एव्‍ अर्चिता   प्रथमए  राण् वण् माण् पाठशाला खरघा  की टीम दूसरे तथा  राण् वण् माण् पाठशाला लारल तीसरे स्थान पर रहे  l

कुल्लू  ब्लाक में राणा वण् माण् ;छात्राद्ध पाठशाला सुल्तानपुर की टीम  कुण् अंशिका एव्‍ हितोशी   प्रथमए  राण् वण् माण् पाठशाला बाशींग  की टीम दूसरे तथा  राण् वण् माण् पाठशाला शालंग तीसरे स्थान पर रहे  l

विजयता टीमों को भारतीय रिज़र्व बैंक की तरफ से सर्टीफिकेट और मोमेंटो प्रदान किया गया जबकि अन्य को सहभागिता के लिए प्रमाण पत्र दिए गए।   इस के अतिरिक्त भारतीय रिज़र्व बैंक प्रथम ए द्वितीय और तृतीय स्थानो पर रहे टीमों को क्रमशरू पांच हज़ार रूपएए चार हज़ार रूपए व् तीन हज़ार रूपए  पुरस्कार स्वरूप उनके बचत खातो‍  में जमा करेगी  l

इस  अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक श्री सुरेश कुमार बौद्वए ने सम्बधित स्कूलों  के   प्रधानाचार्य एवं टीमों के साथ आय  अध्यापकों का सहयोग के लिए विशेष रूप से धन्यवाद किया एवं विजेता टीम को जिला स्तर के प्रतियोगिता के लिए अपना प्रयास जारी रखने को कहा जो जून माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित की जायेगी द्य प्रतियोगिता का संचालन में श्री ठिल्ले नमयाल वरिष्ट  प्रबंधक ए  श्री मदन लाल शर्मा  वित्तीय साक्षरता सलाकार पंजाब नेशनल बैंक कुल्लू एवं राणा वण् माण् पाठशाला भुंतर के स्टाफ ने विशेष भूमिका निभाई  l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now