कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
नगर परिषद कुल्लू में 3 टन का कम्पोटर से कूड़े कचरे का होगा निष्पादन-बीआर नेगी
कहा- ट्रिपल आर अभियान में शहरवासी करें सहयोग
नगर परिषद कुल्लू के ईओ बी आर नेगी नेट्रिपल आर ( रिड्यूस रिसाइकल रिव्यूज) अभियान की शुरुआत
कुल्लू
कुल्लू जिला में नगर परिषद कुल्लू के द्वारा ट्रिपल आर( रिड्यूस रिसाइकल रिव्यूज) अभियान की शुरुआत की गई है इस अवसर पर नगर परिषद कुल्लू के यू वी आर नेगी ने नगर परिषद के धौलपुर काउंटर पर इसकी शुरुआत की। इस मौके पर नगर परिषद के पार्षद व कर्मचारी मौजूद रहे
नगर पंचायत के यू वी आर नेगी ने बताया कि प्रदेश सरकार की तरफ से ट्रिपल आर अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद कुल्लू में भी आज इसकी शुरुआत की गई है जिसमें लोगों के घरों में उपयोग ना होने वाले बस्तर व अन्य सामान नगर परिषद को दे जिससे गरीब लोगों को जरूरत का सामान फ्री में उपलब्ध करवाया जा सके उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्लास्टिक लोहा अन्य कूड़ा कचरा जो रिसाइकल होने वाला है उसको भी नगर परिषद के काउंटर पर जमा करें जिससे उनको आए भी होगी। उन्होंने कहा कि शहर वासियों का ट्रिपल आर अभियान के लिए सहयोग मिलेगा तो भविष्य में नगर परिषद के हर वार्ड में काउंटर खोलकर पुराने बस्तर अन्य सामान इकट्ठा कर जरूरतमंदों को सामान मुहैया करवाया जाएगा। मैंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए नगर परिषद की तरफ से प्रयास किया जा रहा है उन्होंने कहा कि जिस प्रकार गोवा में पब्लिक से री यूज होने वाले प्लास्टिक लोहा,पेपर इत्यादि सामान खरीदने के लिए प्रावधान किया जाएगा उन्होंने कहा कि नगर परिषद कुल्लू में 3 टन का कंपोस्टर लगाया जा रहा है जिसमें आने वाले समय में बैट बेस्ट और ड्राई वेस्टका निष्पादन किया जाएगा। उन्होंने नगर वासियों अधिकारी और कर्मचारियों से आग्रह किया कि घरों पर जरूरत ना होने वाले सामान नगर परिषद के काउंटर में जमा करवाएं ताकि गरीब परिवारों को जरूरत का सामान फ्री में उपलब्ध करवाया जा सके जिससे आने वाले समय में ग्रीन हिमाचल ग्रीन कुल्लू बनाने के लिए सहयोग करें।