डीसी कुल्लू के ऑफिशल फेसबुक पेज का एक्सेस आया वापिस-आशुतोष गर्ग
कहा-पेज से अशलील वीडियो हटाई सुचारू रूप से चलाया जाएगाऑफिशल फेसबुक पेज
32 घटों के बाद डीसी कुल्लू ऑफिशियल फेसबुक पेज का एक्सेस आया वापिस
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू में डीसी कुल्लू के ऑफिशियल फेसबुक पेज हैकर ने हैक किया था जिसके बाद ऑफिशल फेसबुक पेज पर अश्लील वीडियो सामग्री अपलोड हुई थी लेकिन कुल्लू पुलिस के साइबर सेल ने 32 घंटों के बाद डीसी कुल्लू के फेसबुक ऑफिशल पेज के एक्सेस वापस लाने में सफलता हासिल की है जिसके बाद डिस्टिक कुल्लू के ऑफिशल फेसबुक पेज से अश्लील वीडियो को डिलीट किया गया है। और कुल्लू जिला प्रशासन के द्वारा डीसी के ऑफिशियल फेसबुक पेज को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है । उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि फेसबुक पेज एक होने पर मैटर पुलिस के साइबर में शिकायत दर्ज की थी उन्होंने कहा कि साइबर सेल के द्वारा मेटा कंपनी जो फेसबुक रन करती है उसके साथ टेकअप किया गया था उन्होंने कहा कि डीसी कुल्लू के ऑफिशियल पेज का एक्सेस वापिस आ गया है जिसके बाद फेसबुक पेज से अश्लील वीडियो को रिमूव किया गया है उन्होंने कहा कि भविष्य में पेज को सुचारू रूप से चलाया जाएगा और भविष्य में इस तरह की समस्या ना आए इसके लिए मेटा कंपनी के साथ सिक्योर फिक्चर को सुदृढ़ किया जाएगा। गौर रहे कि डीसी कुल्लू के ऑफिशल फेसबुक पेज हैक होने के बाद लगातार उस पर अश्लील वीडियो सामग्री अपलोड की जा रही थी जिससे डीसी कुल्लू के ऑफिशल फेसबुक पेज के फॉलोअर्स की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी जिससे फेसबुक पेज में जहां 10000 फॉलोअर्स थे वही 24 घंटे में 11000 फॉलोअर्स हो गए हैं ऐसे में अब प्रशासन की तरफ से सेफ्टी फीचर्स सुदृढ़ करने का प्रयास किया जा रहा है।