कुल्लू जिला में 30 मई से 30 जून तक चलाया जाएगा जनसम्पर्क अभियान-भीम सेन शर्मा
कहा-कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार के 9 वर्षों में किए गए विकास कार्यों को आम जनमानस तक पहुंचाने का किया आग्रह
जिला भाजपा कार्यसमिति भाजपा कार्यसमिति की बैठक देव सदन कुल्लू में सम्पन।
न्यूज़ मिशन
कुल्लू 23 मई
कुल्लू जिला मुख्यालय देव सदन के सभागार में जिला भाजपा की कार्यसमिति की बैठक अध्यक्ष भीमसेन शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं व पदाधिकारियों ने भाग लिया बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष भीमसेन शर्मा ने बताया कि जिला के चारों मण्डल मनाली,कुल्लू,बंजार व आनी में 30मई से 30जून के बीच महा जन सम्पर्क अभियान चलाया जाएगा।
इसके लिए हर मण्डल पर मंडल की बैठक में 25 मई को रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि जून माह में इसी महा जन सम्पर्क अभियान के अंतर्गत जिला स्तर पर एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें केंद्र के एक बड़े नेता भाग लेंगे।बैठक में कुल्लू जिला के प्रभारी बिहारी लाल शर्मा ने हाल ही में हुई प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में हुई चर्चा पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला।पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला।उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को कार्यसमिति के सदस्यों को आम जन मानस तक पहुंचाने का आग्रह किया।
उन्होंने भारत के यशस्वी प्रधान मंत्री के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा 9 वर्षों में किए गए विकास कार्यों को आम जनमानस तक पहुंचाने का भी आग्रह किया।बैठक में आनी के विधायक लोकेंद्र कुमार, पूर्व विधायक महेश्वर सिंह, नरोतम ठाकुर,प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अमित सूद,जिला महामंत्री जोगिंद्र शुक्ला, सभी मंडलों के अध्यक्ष व महामंत्री,जिला महिला मोर्चा अध्यक्षा मनीषा सूद,महंत्री रुक्मणि जोशी,जिला से प्रदेश पदाधिकारी,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सभी मोर्चों और प्रकोष्ठों के अध्यक्ष व भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य भी उपस्थित रहे।