पीएमजीएसवाई से 28 सौ करोड़ रुपये से 2400 किलोमीटर सड़कों का होगा निर्माण-विक्रमादित्य सिंह
कहा-3 माह के भीतर भूतनाथ बैली ब्रिज पर वाहनों की आवाजाही होगी शुरू-
कैबिनेट मंंत्री बिक्रमादित्य सिंह ने फिर किया भूतनाथ वैली ब्रिज का निरीक्षण
न्यूज मिशन
कुल्लू
लोकनिर्माण विभाग व खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कुल्लू दौरे पर फिर से क्षतिग्रस्त भूतनाथ बेली ब्रिज का निरीक्षण किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भूतनाथ बैली ब्रिज कई वर्षों से क्षतिग्रस्त है जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों समस्या का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि 3 माह के भीतर भूतनाथ बैली ब्रिज को रिपेयर कर वाहनों की आवाजाही शुरू की जाएगी उन्होंने कहा कि भूतनाथ बेली ब्रिज की रिपेयरिंग के लिए टेक्निकल कमेटी का गठन किया गया है जिससे टेक्निकल कमेटी के भूतनाथ बेली ब्रिज रिपेयर करने के लिए कार्य कर रही है । उन्होंने कहा कि ढाई करोड से भूतनाथ बेली ब्रिज की रिपेयरिंग का कार्य पूरा किया जा रहा है
उन्होंने कहा कि भूतनाथ बेली ब्रिज कुल्लू शहर को फोरलेन से जोड़ता है जिससे इस पुल पर वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से चले इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि इसके अलावा लोक निर्माण विभाग के द्वारा विभिन्न तरह के विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की है जिसमें उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग को सभी विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में पिछले 5 वर्षों से स्कूलों के भवनों का निर्माण कार्य लटका हुआ है उन्होंने कहा कि उसमें भी तेजी लाने के लिए विभागीय अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि ऐसे में जिस प्रकार भवन निर्माण के कार्य में लेटलतीफी हो रही है उससे सरकार को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत भी प्रदेश भर में कई सड़कों का निर्माण किया जा रहा है उनको भी वक्त पर पूरा किया जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को यातायात की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके।उन्होंने कहाकि 1 महीने के भीतर पीएमजीएसवाई से 28 सौ करोड रुपए की 24 00 किलोमीटर सड़क का निर्माण के लिए व्यवस्थाएं की जा रही है।