कारोबारकुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
मिशन लाइफ के तहत लाहौल स्पीति में आयोजित होंगी विभिन्न गतिविधियां-राहुल कुमार
ज़िला में 5 जून तक चलेगा विशेष अभियान
जन सहभागिता को बनाया जाएगा अभियान का हिस्सा
पर्यावरण संरक्षण है मिशन लाइफ का उद्देश्य
न्यूज मिशन
केलांग 19 मई
मिशन लाइफ (पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली) के तहत जिला लाहौल स्पीति में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे|
केलांग मुख्यालय में मिशन लाइफ कार्यक्रम से संबंधित जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने बताया कि मिशन लाइफ का उद्देश्य जिला के पर्यावरण को संरक्षित रखना है। इसके अंतर्गत पर्यावरण के अनुरूप जीवनशैली अपनाने को लेकर लोगों में जानकारी एवं जागरूकता के लिए ज़िला में विभिन्न विभागों के सहयोग से 5 जून (विश्व पर्यावरण दिवस) तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं ।
इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित की जाने वाली गतिविधियों और कार्यक्रमों की रूपरेखा पर आवश्यक निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि चूंकि ज़िला की सभी ग्राम पंचायतों में मिशन लाइफ के तहत गतिविधियां और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ऐसे में अभियान को जन आंदोलन का रूप देने के लिए जन सहभागिता को अभियान का हिस्सा बनाया जाए गा |
वन मंडल अधिकारी अनिकेत बानवे ने बताया की राज्य पर्यावरण, विज्ञान प्रौद्योगिकी और जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा तैयार की गई कार्य योजना के आधार पर गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित किया जाए ।
वन मंडल अधिकारी ने आयोजित की जाने वाली महत्वपूर्ण गतिविधियों के तहत विभागवार लक्ष्य निर्धारित करते हुए प्लास्टिक सफाई अभियान, पौधारोपण,प्लास्टिक के उपयोग को रोकने जल स्रोतों की साफ-सफाई, पदयात्रा गतिविधियां, शिक्षण संस्थानों में भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिताएं एवं जागरूकता कार्यशाला इत्यादि सुनिश्चित बनाई जाएगी |
वन मंडल अधिकारी ने यह भी बताया कि गतिविधियों के लिए वन विभाग, उद्यान विभाग ,कृषि विभाग के अधिकरियों ने कार्य योजना को आपसी समन्वय के साथ पौधारोपण गतिविधियों में शामिल किया है |
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर कूड़े-कचरे के प्रभावी प्रबंधन पर जोर दिया जाए गा उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा और सभी विद्यालयों को प्लास्टिक मुक्त परिसर बनाने और स्कूल के इको क्लब द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने के लिए शिक्षा उपनिदेशक आवश्यक कदम भी अभियान के तहत उठाएंगे । बैठक में वर्चुअल माध्यम से पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कुल्लू से अधिकारी भी जुड़े रहे |