चंबाबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
किलाड़ पांगी में 3 दिन से बिजली गुल हजारों लोग परेशान
बिजली बोर्ड के अधिकारियों की लापरवाही से परियोजना ठप्प
16 पंचायतों के हजारों लोग अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर
न्यूज़ मिशन
किलाड़
जनजातीय क्षेत्र की किलाड़ उपमंडल में पिछले 3 दिनों से बिजली गुल होने के कारण किलाड़ पांगी घाटी की 18 पंचायतों के हजारों लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में बिजली बोर्ड की लापरवाही से परियोजना का काम ठप पड़ा हुआ है। बिजली बोर्ड के साथ पावर हाउस में तकनीकी खामी के चलते उत्पादन ठप हो गया है जिसके कारण क्षेत्र के लोगों को 3 दिनों से अंधेरे में जीवन यापन करना पड़ रहा है ऐसे में स्थानीय ग्रामीण रवि कुमार, दौलत राम राकेश कुमार,सुशील कुमार, राम नाथ ,गुड्डी देवी,शांति देवी धनदेई मानदेई,राजीव कुमार सहित क्षेत्र के सैकड़ो लोगो ने सरकार से उचित कार्यवाही की मांग की है। जनता ने बिजली बोर्ड से भी आग्रह किया है कि परियोजना की तकनीकी खामी को जल्द दुरुस्त किया जाए ताकि क्षेत्र के हजारों लोगों को बिजली की सुविधाएं उपलब्ध हो सके।
बिजली बोर्ड के अधिशाषी अभियंता संतोष शर्मा से पक्ष जानने के लिए मोबाइल फोन पर संपर्क नहीं हो पाया। उधर अधीक्षण अभियंता राजीव ठाकुर ने बताया कि साच पॉवर में तकनीकी खराबी के कारण जनरेशन नहीं हो रही है।उन्होंने कहा कि स्पेयर पार्ट शाम तक पहुचेगा जिसके बाद बिजली सप्लाई सुचारू रूप से बहाल की जाएगी।वही ठेकेदार केसर सिंह ठाकुर ने बताया कि बिजली बोर्ड के अधिकारियों की लापरवाही के कारण पॉवर प्लांट के लिए स्पेयर पार्ट्स की उपलब्धता न् होने से जनरेशन बंद है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को समय समय पॉवर हाउस की मशीनरी से संबंधित स्पेयर पार्ट समय पर उपलब्ध करवाने चाहिए।जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना न् करना पड़े।उन्होंने कहा कि 3 दिन से जनरेशन बंद होने से 16 पंचायतों के हजारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।