जिला स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बजौरा ने जीती ओवरऑल ट्रॉफी
वॉयज में रनरअप जरी गर्ल्स में एलएमएस स्कूल कलैहली
नगर परिषद अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत और पार्षदों ने विजेता खिलाड़ियों को मैडल पहनाकर किया सम्मानित
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला में बसंत उत्सव के उपलक्ष पर जिला स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप के समापन अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की इस दौरान नगर परिषद कुल्लू ईओ बी आर नेगी व पार्षद भी मौजूद रहे।
इस मौके पर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष किशन ठाकुर ने नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत नगर परिषद कुल्लू के ईओ बी आर नेगी व पार्षदों को कुल्ल्वी टोपी व समृति चिन्ह भेंट भव्य स्वागत किया । इस दौरान मुख्य अतिथि गोपाल कृष्ण महंत और पार्षदों ने जिला स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप विजेता खिलाड़ियों को गोल्ड सिल्वर ब्राउंस मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बजौरा के खिलाड़ियों ने ओवरऑल ट्रॉफी जीती जबकि बॉयज अंडर 17 में जरी के खिलाड़ियों ने रनरअप और गर्ल्ज में एलएमएस कलेहली के खिलाड़ियों ने बाजी मारी।
कुल्लू जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन ठाकुर ने कहा कि बसंत उत्सव के उपलक्ष पर जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिस के समापन अवसर पर नगर परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत व ईओ नगर परिषद बी आर नेगी व पार्षदों ने विशेष अतिथि शिरकत की उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता मैं गोल्ड सिल्वर ब्राउन मेडल हासिल करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया उन्होंने कहा कि गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कुल्लू जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे। कुल्लू जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन कर खिलाड़ियों को बॉक्सिंग में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला के दर्जनों बॉक्सिंग खिलाड़ी राज्य राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।