बंजार नगर में पेबर कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करे विभाग-सुरेंद्र शौरी
न्यूज़ मिशन
बंजार
औट- लूहरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंजार नगर होकर यातायात पिछले एक सप्ताह से बंद है। जिससे स्थानीय मार्गों पर यातायात आवाजाही में जानता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।बंजार नगर के मध्य से गुजरने वाले पूरे सड़क मार्ग पर पैबर बिछाने का कार्य किया जा रहा है। जिस कारण यातायात को वाया लटीपरी मार्ग पर परिवर्तित किया गया है। 38 लाख की लागत से जारी यह कार्य अब तक पूरा नहीं हो पाया है। पैबर बिछाने में ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरतने व कार्य में गुणवत्ता पर कोई ध्यान न दिये जाने की स्थानीय जानता द्वारा लगातार शिकायत की जा रही है। बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी ने आज बंजार नगर में पैबर कार्य का नगर पंचायत पार्षदों के साथ निरीक्षण किया। विधायक शौरी ने कहा कि पैबर कार्य में विभाग व ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। कार्य पूरा होने से पहले ही कई जगह पर पैबर उखड़ गए हैं। विभागीय अधिकारियों को मौक़े पर आकर निर्माण कार्य में गुणवता सुनिश्चित करने के व कार्य में तेज़ी लाने के निर्देश किये गए हैं। पूर्व सरकार में बंजार नगर में पैबर कार्य के लिए 45 लाख रू० स्वीकृत किए गए थे। जिसमें से शेगुली बाज़ार में गत बर्ष ही पैबर बिछा दिए गए थे। शेष कार्य गत सप्ताह ही शुरू किया है। परन्तु निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है।