कुल्लू जिला में ईदु उल फितर के त्यौहार की रही धूम
आखाड़ा बाजार जामा मस्जिद में सैंकड़ों लोगों ने की ईदु उल फितर की नमाज अदा
जिलाभर की सभी मस्जिद में मुस्लिम समुदाय के लोग ईद पर अल्लाह को याद
ईद पर सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मुल्ख की अमन शांति के लिए दुआ मांगी
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिलाभर में ईदु उल फितर ईद धूमधाम के साथ मनाई गई। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आखाड़ा बाजार स्थित जामा मस्जिद में पहुंचकर सैंकड़ो लोगों ने ईद की नमाज अदाकी । नमाज के बाद सभी मुस्लिम समुदाय के सभी लोगों ने गले मिलकर दूसरे को ईद की बधाई भी दी। जिला भर की सभी मस्जिदों मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इकटठा होकर नमाज अदा की । वहीं पूरा दिन भर कुल्लू में मुस्लिम समुदाय के लोगों के घरों में ईद की धूम रही और विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। कुल्लू में बौजारा ,भुंतर, मनाली, पतलीकुहल, जिया, बजौरा सहित कई विभिन्न क्षेत्रों से लोगों ने आखाड़ा बाजार में इकटठा होकर नमाज अता दी।
-ईमाम मौलाना नबाब हाशमी ने कहाकि कोरोना काल में 2 सालों तक पूरे देश दुनियां में महामारी से खौफ के माहौल में जिंदगी गुजराने पर इंसानियत मजबूर हुई।उन्होंने कहाकि मस्लिम धर्म लोगों की इवादत भी मुतासिर हुई है और रमजान के रोजे भी घरों केअंदर करने पड़े और मस्जिदों में रौनक गायव रही ।उन्होंने कहाकि इंसानियत को बचाने के लिए कोरोना के प्रोटोकॉल को फोलो करना पड़ा ।उन्होंने कहाकि असरे के बाद लोगों ने जजबा खुशी जोश के साथ ईद की नमाज अदा की और खुशी भी है की अल्लाह ने मुल्ख और समाज से बीमारी को खत्म किया और बिना किसी खौफ के सभी इक्क्ठे होकर ईद का त्यौहार धूमधाम के साथ मना रहे है।उन्होंने कहाकि ईद उल फितर के त्यौहार सभी लोगों ने देश में अमन शांती के लिए अल्लाह से दुआ मांगी और हमारे हिमाचल प्रदेश व कुल्लू में किसी तरह की महामारी न आए इसकी दुआएं मांगी है।उन्होंने कहाकि पूरे देश के लोगों को मिलजुल एकता के साथ देश की तरक्की के लिए प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत बर्ष में सभी त्यौहार इंसानियत को जोड़ने का काम करते है।दुनिया में इंसान को अमन शांती के साथ रहने का पैगाम दिया है।
स्थानीय निवासी कुल्लू फिरासत खान ने कहाकि कोरोना काल में 2 साल के बाद ईद उल फितर का त्यौहार पूराने परंपरागत तरीके से रवायती अंदाज में मनाई।उन्होंने कहाकि नमाज के बाद सभी लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी।उन्होंने कहाकि ईद उल फितर के त्यौहार पर सभी ने मुल्ख की तरक्की खुशहाली की दुआंए मांगी।