खेलबड़ी खबरशिमलाहिमाचल प्रदेश
सोलन की युवा पर्वतारोही बलजीत कौर की नेपाल में अन्नपूर्णा चोटी पर अचानक मौत।
न्यूज़ मिशन
शिमला
हिमाचल प्रदेश की पर्वतारोही बलजीत कौर की नेपाल में अन्नपूर्णा चोटी पर अचानक मौत। परिजनों ने की पुष्टि बताया जा रहा है कि उनकी मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई बलजीत कौर के साथ साथ नॉर्दर्न आयरलैंड के पर्वतारोही नोएल हाना की भी मौत हुई बताया जा रहा है।बलजीत कौर इससे पहले 2010 में दुनिया के चौथे सबसे ऊंचे पर्वत माउंट ल्होत्से पर के अलावा सबसे पहले 28 अप्रैल को माउंट अन्नपूर्णा प्रथम (8091 मीटर), 12 मई को माउंट कंचनजंगा (8586 मीटर) और 21 मई को माउंट एवरेस्ट (8849 मीटर) की चढ़ाई कर चुकी है।