कुल्लू में पीज से ढालपुर पैराग्लाइडिंग साइट पर पर्यटक ले रहे पैराग्लाइडिंग का आनंद
7000 फीट की ऊंचाई से पर्यटक कुल्लू की मनमोहक वादियों का कर रहे दीदार
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने पीज से ढालपुर पैराग्लाइडिंग नई साइट को दी अनुमति
न्यूज मिशन
कुल्लू
प्रदेश सरकार के द्वारा पर्यटन को विकसित करने के लिए एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा दिया जा रहा है इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने कुल्लू जिला के पीज से ढालपुर पैराग्लाइडिंग साइट को अनुमति प्रदान कर युवाओं के लिए रोजगार सृजित किए। देशभर के विभिन्न राज्यों से पर्यटक एडवेंचर स्पोर्ट्स पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठाने के लिए नई पैराग्लाइडिंग साइट पीस से ढालपुर तक पैराग्लाइडिंग का आनंद उठा रहे हैं।
महाराष्ट्र से कुल्लू मनाली घूमने आई रुतिका रेवासकर ने कहा कुल्लू मनाली में एडवेंचर स्पोर्ट्स का मजा ले रहे हैं उन्होंने कहा पीज से ढालपुर तक पैराग्लाइडिंग का मजा लिया है। पैराग्लाइडिंग करते समय पूरा कुल्लू शहर देख रहा था जिसमें नदी पहाड़ मकान देखकर एक अलग सा एक्सपीरियंस हुआ है।
मुंबई महाराष्ट्र की पर्यटक रूपाली चौहान ने कहा कि एडवेंचर स्पोर्ट्स में सबसे अच्छा पैराग्लाइडिंग करने का मजा आता है। उन्होंने कहा कि पीज से ढालपुर तक पैराग्लाइडिंग 7 हजार फीट की ऊंचाई पर पैराग्लाइडर से अलग ही नज़ारा दिखता है और कुल्लू शहर के मकान छोटे छोटे दिख रहे थे और नदी आसपास का एरिया 360 डिग्री व्यू दिख रहा था।