कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
मंडी संसदीय क्षेत्र में अनछुए पर्यटन स्थलों को किया जाएगा विकसित -सुंदर सिंह ठाकुर
कहा-पीज से ढालपुर पैराग्लाइडिंग से हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार
मंडी संसदीय क्षेत्र में अनछुए पर्यटन स्थलों को किया जाएगा विकसित -सुंदर सिंह ठाकुर
कहा-पीज से ढालपुर पैराग्लाइडिंग से हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार
मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने पीज से ढालपुर पैराग्लाइडिंग को हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय में मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने पीज से ढालपुर पैराग्लाइडिंग साइट का विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया ।इस मौके पर उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग व जिला पर्यटन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने पीज टेक ऑफ प्वाइंट से हरी झंडी दिखाकर पैराग्लाइडर को रवाना किया ।इस दौरान 50 से अधिक पैराग्लाइडर ने उड़ान भरी और ढालपुर मैदान में लैडिंग की। इस दौरान ढालपुर में एसी टू डीसी प्रशांत सरकैक कितने मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर को टोपी मफलर बैठकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने जनसभा को संबोधित करते हुए सहयोग के लिए सभी का आभार प्रकट किया।
मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार का पर्यटन को विकसित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने विंटर कार्निवल में पीज से ढालपुर तक पैराग्लाइडिंग की घोषणा की थी उन्होंने कहा कि आज पीज से ढालपुर तक पैराग्लाइडिंग शुरू की गई है। जिससे कुल्लू शहर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को रोजगार मिलेगा उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ रामशिला से भुंतर तक राफ्टिंग की गतियां भी जल्द शुरू की जाएगी ।उन्होंने कहा कि बिजली महादेव के लिए रोपवे का निर्माण भी जल्द किया जाएगा जिसको लेकर 14 अप्रैल को टेंडर खोले जाएंगे उन्होंने कहा कि 238 करोड रुपए से कुल्लू जिला में विभिन्न प्रकार का इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलप किया जाएगा। इसके साथ सिल्वर मून होटल में 25 करोड रुपए की लागत से वैलनेस सेंटर का निर्माण किया जाएगा उन्होंने कहा कि पीज में पैराग्लाइडिंग टेकऑफ पॉइंट पर पर्यटकों के लिए शौचालय की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पीज ढालपुर तक पैराग्लाइडिंग साइड में अंतरराष्ट्रीय स्तर के इवेंट आयोजित किए जाएंगे। एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए महाराजा कोठी लगघाटी में सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि घाटी में स्कीईंग साइट तो डिवेलप करने के लिए फंड मुहैया करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र में अनछुए पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाएगा जिसमें क्षेत्र के हजारों लाखों युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध हो सके उन्होंने कहा कि इसके लिए पर्यटन विभाग और वन विभाग के साथ मिलकर नए पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाएगा
अटल बिहारी वाजपेई माउंट ट्रेनिंग संस्थान के प्रशिक्षक गिरनार सिंह ने कहा कि पीज से ढालपुर तक पैराग्लाइडिंग का विधिवत शुभारंभ हुआ है उन्होंने कहा कि इस पैराग्लाइडिंग साइट में हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा।