कुल्लूखेलटेक्नोलॉजीबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

हिमाचल का सबसे लंबा रिवर राफ्टिंग स्ट्रैच बनेगा बबली से झिड़ी तक 30 किलोमीटर -गिमनर सिंह

कहा- वैष्णो माता मंदिर से लेकर पिरडी तक 5 किलोमीटर लंबे स्ट्रैच में  राफ्टिंग का रैकी रन  ट्रायल

वैष्णो माता मंदिर से लेकर पीरडी तक राफ्टिंग का स्ट्रेच चिन्हित होने से हजारों  युवाओं को मिलेगा स्वरोजगार
न्यूज मिशन
कुल्लू
प्रदेश सरकार के द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए स्थान चिन्हित किए जा रहे हैं। कुल्लू में व्यास नदी पर वैष्णो माता मंदिर से लेकर 1 तक 5 किलोमीटर राफ्टिंग को चिन्हित करने के लिए अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण एवं एलाइड स्पोर्ट्स संस्थान मनाली के 3 टेक्निकल कमेटी के सदयो के द्वारा राफ्टिंग का ट्रायल किया गया। जिसमें 3 राफ्टों में सवार होकर टेक्निकल कमेटीवैष्णो माता मंदिर से लेकर पीरियड तक 5 किलोमीटर राफ्टिंग का ट्रायल किया। अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण संस्थान के इंस्ट्रक्टर गिमनर सिंह,टेक्निकल कमेटी के सदस्य रिवर राफ्टिंग एसोसिएशन के प्रधान श्याम अत्री,टक्निकल कमेटी सदसय उपप्रधान शिव चंद, टक्निकल कमेटी महासचिव विशाल, जगरूप नेगी नॉन टक्निकल  सदस्य  कन्नू मिया एवं राफ्टिंग ऑप्ररेटर हुकम राम,भोज प्रकाश सहित अन्य ऑप्ररेटरों ने भाग लिया ।
टेक्निकल कमेटी के सदस्य शिव चंद   ने कहा कि वैष्णो माता मंदिर राफ्टिंग पॉइंट से लेकर रेडी रिवर राफ्टिंग का वाटर स्पोर्ट्स प्वाइंट तक 5 किलोमीटर राफ्टिंग रैकी रन किया गया उन्होंने कहा कि इस 5 किलोमीटर लंबी रस्टिंग स्ट्रेच में रोमांच का सफर है उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर कुछ दिखते हैं उनको दूर करने से एक अच्छा राफ्टिंग का स्ट्रैच मैं हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा उन्होंने कहा कि बबली से लेकर जुड़ी तक करीब 30 किलोमीटर लंबे राफ्टिंग स्ट्रेच में वनडे रिवर राफ्टिंग का एक एक्सपीडिशन पर्यटकों को करने को मिलेगी जिसमें पर्यटकों को रोमांच का सफर एडवेंचरस होगा।
अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण संस्थान के इंस्ट्रक्टर गिमनर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा कुल्लू मनाली में एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किया जा रहा है उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण संस्थान जिला पर्यटन विभाग और मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर दिशा निर्देशों अनुसार वैष्णो माता मंदिर से लेकर दिल्ली तक रेकी रन ट्रायल किया गया उन्होंने कहा कि 5 किलोमीटर लंबे इस वक्त सच में राफ्टिंग की संभावनाएं हैं ऐसे में इस  स्ट्रेच तेरे पेट में कुछ बाद आए हैं उनको दूर करने के बाद 5 किलोमीटर लंबे इस चर्च में रिवर राफ्टिंग की संभावनाएं है जिसमें क्षेत्र के हजारों युवाओं को स्वरोजगार मिलेगा उन्होंने कहा कि इस स्ट्रेच  के पास होने से बवेली से लेकर झिड़ी तक करीब 30 किलोमीटर लंबे राफ्टिंग वाइट होगा जहां पर हिमाचल प्रदेश का सबसे लंबा रिवर राफ्टिंग स्ट्रेच  बनेगा। उन्होंने कहा कि जिला पर्यटन विभाग में रिवर राफ्टिंग की डेढ़ सौ एजेंसियां पंजीकृत है जिसमें 600 से अधिक रिवर राफ्टों के द्वारा हजारों लोगों को रोजगार मिल रहा है उन्होंने कहा कि कुल्लू मनाली में रिवर राफ्टिंग पर्यटकों का पसंदीदा एडवेंचर स्पोर्ट्स है जिसमें हर साल लाखों पर्यटक व्यास नदी की लहरों में रिवर राफ्टिंग का आनंद उठाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में इस 30 किलोमीटर लंबी रिवर राफ्टिंग स्ट्रेच में पर्यटकों को रोमांच का सफर करने को मिलेगा। जिसमें पर्यटकों को क्लास 3 रैपिड व्यास नदी की लहरों में रोमांच करवाएंगे ।राफ्टिंग ऑपरेटर हुकम ने कहा कि मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर के दिशा निर्देशों पर वैष्णो माता मंदिर से लेकर पिरडी तक राफ्टिंग को लेकर रैकी रन किया। उन्होंने कहा कि राफ्टिंग के लिए 5 किलोमीटर लंबा स्ट्रैच सुरक्षित है लेकिन तीन चार जगह पर रैपिड में कुछ चटाने हैं जिनको हटाना पड़ेगा उन्होंने कहा कि मुख्य संसदीय सचिव की यह अच्छी पहल है जिससे इस 5 किलोमीटर लंबे राफ्टिंग स्ट्रैच में हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now