लगघाटी में पिछले ग्रांमग गांव के किसान का बेटा रवि ठाकुर बना असिस्टैंट प्रोफेसर
रवि ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश स्टेट यूनिवर्सिटी से एम.एस.सी. फिजिक्स व पंजाब यूनिवर्सिटी से फिजिक्स में पीएचडी की डिग्री की है हासिल
रवि ठाकुर के असिस्टैंट प्रोफेसर चयन होने से परिवार में खुशी की लहर
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला की लगघाटी के पिछले ग्रामंग के किसान के बेटे रवि ठाकुर का असिस्टेंट प्रोफैसर फिजिक्स कॉलेज कैडर में चयनित हुआ है। रवि ठाकुर ने अपने माता पिता के साथ लगघाटी और कुल्लू जिला का नाम रोशन किया है। रवि ठाकुर के असिस्टेंट प्रोफेसर फिजिक्स चयन से घर में खुशी का तो मौहल हैं। रवि ठाकुर के पिता भीमी राम और माता सुमना देवी खेतीबाड़ी करते हैं। किसान भीमी राम ने खेतीबाड़ी कर बेटे को पढ़ाई के लिए कभी किसी की तरह की कमी नहीं होने दी और रवि ठाकुर ने भी अपनी मंजिल हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की और उसका नतीजा है कि रवि ठाकुर कुल्लू जिला से एक मात्र असिस्टेंट प्रोफेसर फिजिक्स कॉलेज कैडर के लिए चयनीत हुए है। रवि ठाकुर ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने गुरूजनों ,माता-पिता ,मामा और सीपीएस सुंदर ठाकुर, कैप्टन तारा चंद व सार्थियों को दिया है।
वीओ-असिस्टेंट प्रोफेसर पिजिक्स रवि ठाकुर ने कहाकि मैं लगघाटी के पिछले ग्रामंग का रहने बाला हूं और बर्तमान में मंडी जिला के नगवाई में रह रहा हूं।उन्होंने कहाकि मैने प्रारंभिक शिक्षा लगवैली और सिनीयर सैंकंडरी की पढ़ाई स्नोर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा से पूरी की है। इसके बाद ग्रेजुएशन कुल्लू काॅलेज तथा हिमाचल प्रदेश स्टेट यूनिवर्सिटी से एम.एस.सी. फिजिक्स डिग्री प्राप्त की। उसके बाद पंजाब यूनिवर्सिटी चंड़ीगढ़ में पी.एच.डी. न्यूक्लियर फिजिक्स की है।उन्होंने कहाकि कोरोना काल में मैंने जी.आर.ई. ( ग्रेजुएट रिकॉर्ड एग्जामिनेशन) और टैस्ट आॅफ एफिशिएंसी फाॅर फाॅरेन लैग्वेज भी उतीर्ण की है और उन्हें अमेरिका की यूनिवर्सिटी में प्रवेश मिला है।उन्होंने कहाकि उनके बाद हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर कॉलेज कैडर की परीक्षा पास की है जिसमें 29 मार्च को उसमें चयनित हुआ।उन्होंने कहाकि शिक्षा विभाग में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर फिजिक्स में छात्रों को पूरी ताकत के साथ पढ़ाई करवाऊंगा।उन्होंने कहाकि आधुनिक युग में सुविधाए बहुत सारी है लेकिन छात्राओं को जागरूकता न होने के कारण उसका लाभ नहीं उठा पा रहे है ऐसे में आने बाले समय में महाविद्यालय में छात्राओं को उन सभी सुविधाए उपलब्ण करवा कर उनको उनकी मंजिल तक पहुंचाने का भरपूर प्रयास करूगा।
बाईट-रवि ठाकुर,असिस्टेंट प्रोफेसर फिजिक्स कुल्लू