जनजातीय क्षेत्र चंबा पांगी के कुलदीप शर्मा ने सातवीं बार एसडीओ की परीक्षा पास कर पाई सफलता
कुलदीप शर्मा में अपनी सफलता का श्रेय परिजनों, गुरुजनों सहपाठियों को दिया
बिजली बोर्ड में बतौर एसडीओ देंगे अपनी सेवाएं
न्यूज़ मिशन
किसी शायर ने सच ही कहा है मंजिले उन्ही को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है पंखों से कुछ नहीं हौसलों से उड़ान भरी जाती है।
यह बात जनजातीय क्षेत्र चंबा पांगी के 33 वर्षीय कुलदीप शर्मा पर सटीक बैठती है। जिन्होंने असिस्टेंट इंजीनियर की सातवीं बार परीक्षा पास कर सफलता हासिल की है जनजातीय क्षेत्र पांगी तहसील के दुर्गम क्षेत्र गांव शोर के शहीद दीनानाथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में बाहरवी कक्षा तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद बद्दी कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की जिसके बाद पिछले 7 वर्षों से लगातार असिस्टेंट इंजीनियर की परीक्षा पास करने के बावजूद चयन नहीं हुए लेकिन इस बार कुलदीप शर्मा असिस्टेंट इंजीनियर इलेक्ट्रिकल की परीक्षा पास कर पाई है। अब कुलदीप शर्मा बिजली बोर्ड में बतौर एसडीओ सेवाएं देंगे। कुलदीप शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों गुरुजनों सहपाठियों को दिया है। कुलदीप शर्मा ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि असफलता के पीछे सफलता छुपी होती है और लक्ष्य निर्धारित करने के बाद बार-बार प्रयास करने से व्यक्ति को जीवन में सफलता मिलती है। इसलिए कड़ी मेहनत का फल व्यक्ति को जीवन में जरूर मिलता है।