बड़ी खबरलाहुल और स्पीतिहिमाचल प्रदेश
स्पीती के हल गाँव की तंज़ीन छोमो असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी के पद पर हुई चयनित
न्यूज़ मिशन
केलांग
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई परीक्षा में स्पिति के हल गाँव की तंज़ीन छोमो ने अंग्रेज़ी विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर बन कर लाहुल स्पिति का नाम रोशन किया है। तंज़ीन छोमो ने अपनी स्कूलिंग जवाहर नवोदय विद्यालय काज़ा से तथा प्लस 1 ओर 2,, JNV कोठीपुरा से किया है। तंज़ीन छोमो ने BA,hons, इंग्लिश ,RKMV शिमला,तथा एम ए शिमला यूनिवर्सिटी एमफिल पंजाब यूनिवर्सिटी से किया है। तंज़ीन छोमो ने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता व परिवार को दिया और कहा कि उनके आशीर्वाद से ही वो आज इस मुकाम पर पहुंची है। तंज़ीन छोमो ने रोपसंग गांव के सचिन से शादी की है,जो बैंक ऑफिसर हैं।