कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश

आर्थिक संकट के वावजूद बजट संतुलित– देवेंद्र नेगी

 

न्यूज़ मिशन

मनाली

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पंचायत प्रधान उपप्रधान परिसंघ के पुर्व अध्यक्ष देवेंद्र नेगी ने जारी प्रेस व्यान में कहा कि मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह ठाकुर जी द्वारा वित्तीय वर्ष 2023/2024 के लिए 53413 करोड़ रूपए का पहला सराहनीय एवं संतुलित वजट पेश कर भविष्य की अनेक योजनाओं के लिए आशा की किरण जगा दी है,वेशक वर्तमान में प्रदेश की वित्तीय स्थिति संकट के दौर में है, लेकिन मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता एवं दृढ़ निश्चय ही यह दर्शाता है कि प्रदेश में विकास की गति अविलंब चलती रहेगी। मुख्यमंत्री द्वारा चुनावी घोषणापत्र में दस गांरटयों में से चार गारंटियों पर मुहर लगाने पर प्रदेश वासियों में खुशी की लहर है,वजट में कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है। लोक निर्माण विभाग, पर्यटन, शिक्षा, स्वस्थ, ग्रामीण विकास, कृषिवागवानी,समाजिकसुरक्षा,गौसदन,30,000 सरकारी नौकरी, छात्र छात्राओं को स्कूटी,1०/० व्याज लोन, एवं निजी क्षेत्र में 90,000 लोगों को रोज़गार सहित वजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है,
नेगी ने मुख्यमंत्री द्वारा पेश किए वजट की सराहना करते हुए कहा कि विपक्ष द्वारा जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है।
जबकि हिमाचल की जनता बखूवी जानती है कि केवल वोट बैंक की खातिर किस प्रकार पूर्व सरकार द्वारा विना वजट के विभागों एवं शिक्षा संस्थानों में रेवड़ियां बांट कर प्रदेश की आर्थिक स्थिति को तहस तहस किय जाने का प्रयास हुआ था, नेगी ने कहा कि हम मुख्यमंत्री सुखविंदर ठाकुर जी द्वारा डी नोटिफाई किय गय संस्थानो
के फैसले का स्वागत करते हैं।
व जंहा वास्तव में जिस संस्थान की जरूरत होगी सरकार उस पर जरूर गौर करेगी, लेकिन वर्तमान में फिजूलखर्ची पर लगाम लगाना
प्रदेश की आर्थिक स्थिति को पटरी पर लाना सरकार की प्राथमिकता रहेगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now