नेशनल एआई प्रोजेक्ट के तहत ब्रीड इंप्रूवमेंट प्रोग्राम से किसानों को गाय के लिए 125 रुपये में टीका करवाया जा रहा उपलब्ध-विशाल शर्मा
कहा- केंद्र सरकार की तरफ से किसानों की आर्थिकी बढ़ाने के लिए टीके पर 425 दिए जा रही सब्सिडी
कुल्लू जिला में 50 हजार गाय को टीका लगाने का रखा लक्ष्य
न्यूज मिशन
कुल्लू
केंद्र सरकार के द्वारा किसानों की आय बढ़ाने के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं वहीं नेशनल एआई प्रोजेक्ट के तहत ब्रीड इंप्रूवमेंट प्रोग्राम से किसानों कि गाय को बछड़ी पैदा हो इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से 425 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है जिसमें 125 रुपये में गाय के गर्भधारण के लिए टीका उपलब्ध करवाया जा रहा है। वहीं राज्य सरकार के द्वारा भी पशुपालन बोर्ड की तरफ से 125 रुपये सब्सिडी प्रदान की जा रही है। कुल्लू जिला में पशुपालन विभाग के द्वारा 50 हजार गाय को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
पशुपालन विभाग उपनिदेशक कुल्लू विशाल शर्मा ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा कैटल डेवलपमेंट योजना नेशनल एआई प्रोजेक्ट के तहत ब्रीड इंप्रूवमेंट प्रोग्राम के तहत किसानों की गाय के लिए 125 रुपये में टीके लगाए जा रहे हैं जिसमें गाय बछड़ी पैदा होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा इसमें सब्सिडी दी जा रही है ऐसे में इस टीके की कीमत 675 रुपये है। जिसमें केंद्र सरकार की तरफ से 425 रुपये सब्सिडी और राज्य सरकार के पशुपालन बोर्ड की तरफ से भी ₹125 सब्सिडी दी जा रही है उन्होंने कहा कि किसानों को ₹125 सिक्के की कीमत उपलब्ध करवाई जा रही है जिससे इस टीके लगाने के बाद 90% बछड़ी पैदा होगी जिससे किसानों की आय बढ़ाने के लिए पशुपालन विभाग की तरफ से प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग की तरफ से प्रत्येक किसान को दो बार टीके उपलब्ध करवाए जाएंगे जिसको लगाने के लिए पशुपालन विभाग में तैनात डॉक्टर ही टिके लगाएंगे इसलिए इसका प्रावधान किया गया है।