कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
भाजपा कांग्रेस ने जनता को सुविधाओं के नाम पर ठगा-शेरा नेगी
कहा - भाजपा ने बिना बजट सरकारी संस्थान खोलें कांग्रेस सरकार ने बंद कर जनता को परेशानियों में डाला
कुल्लू उपायुक्त कार्यालय के बाहर आम आदमी पार्टी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ किया
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय उपायुक्त कार्यालय के बाहर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार और विपक्ष को जन विरोधी नीतियों के खिलाफ गिरा आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कांग्रेस सरकार पर स्वास्थ्य और शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आरोप लगाया। इस दौरान मंडी संसदीय क्षेत्र के अध्यक्ष कैप्टन प्रशांत शर्मा,नीरज शैणी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। आम आदमी पार्टी के नेता शेरा नेगी ने कहाक़ि हम प्रदेश सरकार को आगाह कर रहे हैं कि जिस प्रकार शिक्षण संस्थान और स्वास्थ्य संस्थानों को बंद किया जा रहा है उसको जनता की सुविधा के लिए बहाल करें उन्होंने कहा कि पूर्व में जिस प्रकार भाजपा सरकार ने बिना बजट के सैकड़ों संस्थानों खोले थे उनको कांग्रेस की सरकार ने दी नोटिफाई कर बंद किया है उन्होंने कहा कि ऐसे में सरकारी संस्थान बंद होने से जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है खास खासकर स्कूल कॉलेज डिस्पेंसरी पशु औषधालय को बंद किया गया है जिससे जनता में भारी रोष है उन्होंने कहा कि जिस प्रकार शिक्षण संस्थान स्वास्थ्य स्थान बंद हुए हैं उससे जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता के हक हुकूक के लिए सड़कों पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि सरकार व्यवस्था परिवर्तन की दुहाई दे रहे हैं लेकिन जिस प्रकार सरकारी संस्थान बंद हो रहे हैं उससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई है ऐसे में सरकार लोगों की सुविधा के लिए शिक्षण संस्थान स्कूल कॉलेज व स्वास्थ्य संस्थानों को बहाल करें।