कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
19 मार्च को होगी हिमाचल प्रदेश साइक्लिंग संघ का ट्रायल
न्यूज़ मिशन
केलांग
19 और 20 मार्च को हिमाचल प्रदेश साइक्लिंग संघ की ट्रायल उना के हरोली मे आयोजित की जाएगी जिसमें अंडर 14 अंडर 17 और अंडर 19 पुरुष और महिला वर्ग के लिए 19 मार्च और 20 मार्च को पुरुष और महिला की एलीट वर्ग के लिए किया जाएगा l सभी प्रतिभागियों के लिए रिपोर्टिंग समय सुबह 8 बजे का रखा गया है l
संघ के महासचिव रोहित ने बताया कि 28 मार्च से पंचकुला हरियाणा मे आयोजित किए जाने वाली राष्ट्रीय साइक्लिंग प्रतियोगिता के लिए इसी ट्रायल के माध्यम से चयन होने है l
सभी साइक्लिस्ट को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलना का अच्छा अवसर है l