कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

प्रदेश सरकार भुंतर एयरपोर्ट पर हैंगर निर्माण के लिए 60 लाख रूपये की राशि जल्द करें रिलीज-रोहित दत्ता

कहा- एनसीसी एयरविंग के कैडिटों को फ्लाईंग के लिए कई बर्षो जाना पड़ रहा पटियाला

प्रदेश में एनसीसी अकादमी स्थापित करने के लिए सरकार से चल रही वार्ता
बिग्रेडियर रोहित दत्ता ने कंब्रेज स्कूल मौहल में उत्कृष्ठ कैडिटों को किया सम्मानित 

न्यूज मिशन

कुल्लू

हिमाचल प्रदेश एनसीसी ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर  रोहित दत्ता  2 दिवसीय कुल्लू दौर पर है इस दौरान उन्होंने एनसीसी  एयरविंग  की गतिविधियों की समीक्षा की इस दौरान उन्होने कहाकि भुंतर एयर पोर्ट में एयरस्ट्रीप और हैंगर निर्माण का भी निरीक्षण किया।इस दौरान वन एचपी एयर स्कॉड्रन कमाडिंग ग्रुप कमांडर एसके शर्मा ने विभिन्न गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया।ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर  रोहित दत्ता ने दूसरे दिन कंब्रेज स्कूल पहुंचे जहां पर  एनसीसी कैडिटों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया उसके बाद ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर  रोहित दत्ता ने  कैडिटों को संबोधित किया।इसके बाद उन्होंने कहाकि कलैैहली में एलएमएस सीनियर सैकंडरी स्कूल और  राजकीय शहीद बाल कृष्ण वॉयज स्कूल ढालपुर में भी स्कूल स्टाफ और छात्राओं के  साथ मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ कमांडिग ्र ग्रुप कमांडर  कैप्टन एसके शर्मा,राजकीय बल्लभ महाविद्यालय मंडी के फ्लाईंग ऑफिसर डाक्टर चमन लाल शर्मा,जेडब्लूओं जितेंद्र यादव,कुल्लू महाविद्यालय के फ्लाईडिंग ऑफिसर निशिचल शर्मा मौजूद रहे।  वीओ-हिमाचल प्रदेश एनसीसी ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर  रोहित दत्ता ने कहाकि पूरे प्रदेश के 12 जिलों में  सब एनसीसी यूनिटें है और कुल्लू में एक एयर स्कॉड्रन भी है जिसमें पिछले 12 बर्षो से भुंतर एयरपोर्ट पर  एनसीसी एयरविंग के कैडिटों को  फ्लाईंग  की सुविधा नहीं मिल रही है।उन्होंने कहाकि पिछले 4 बर्षो से 2 एयरक्राफ्ट भी आए है लेकिन भुंतर एयरपोर्ट पर एयर स्ट्रीप और हैंगर न होने से दिक्कतें आ रही है और कैडिटों को फ्लाईडिंग की ट्रेनिंग के लिए पटियाला जाना पड़ रहा है।उन्होंने कहाकि भुंतर एयरपोर्ट पर एयर स्ट्रीप टैक्सी वे का निर्माण किया जा रहा है लेकिन हैंगर के निर्माण के लिए  प्रदेश सरकार की तरफ से 60 लाख रूपये की राशि रिलीज नहीं हुई है ऐसे में 3 महिनों के भीतर एयर स्ट्रीप और टैक्सी वे तैयार हो जाएगा लेकिन  हैंगन का निर्माण होने से एयरक्राफ्ट फ्लाईंग की सुविधा नहीं मिल पाएगी।उन्होंने कहाकि भारत सरकार की तरफ से एयर स्ट्रीप और टैक्सी वे के निर्माण के लिए कार्य शुरू किया गया है जिसके लिए एयरपोर्ट ऑथोरटी और  डीजीसीए का आभारी हूं।उन्होंने कहाकि हिमाचल प्रदेश में एनसीसी पपुलर है प्रदेश में 462 संस्थानों में एनसीसी की गतिविधियां चल रही है और 242 की वेटिंग लिस्ट है ऐसे में हिमाचल प्रदेश में एनसीसी अकादमी स्थापित करने के लिए पिछले 12 वर्षो से सरकार से वार्ता चल रही है। उन्जिहोंने कहाकि हिमाचल प्रदेश में एनसीसी अकादमी स्थापित होने के लिए यहां के युवाओं की संख्या में बढ़ौतरी होगी जिससे भबिष्य में देश सेना में यहां के युवाओं देश की रक्षा करने का मौका मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now