ग्राम पंचायत जिंदौड़ में खूंखार तेंदुए के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल- हीरा लाल ठाकुर
कहा- दर्जनों भेड़ बकरियों कुत्तों के साथ-साथ एक घोड़े को भी बनाया शिकार
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला के मनाली मंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत जिंदौड़ में खूंखार तेंदुए के आतंक से लोग दहशत के साए में जीने को मजबूर है।पंचायत में पिछले 1 सप्ताह से तेंदुए के द्वारा जानवरों को निशाना बनाया जा रहा है ऐसे में दर्जनों भेड़ बकरियों के साथ आधा दर्जन से ज्यादा कुत्तों और 1 घोड़े को खूंखार तेंदुए ने शिकार बनाया है। ऐसे में ग्रामीणों को जान माल के नुकसान का खतरा बना हुआ है जिससे ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि खूंखार तेंदुए को पकड़ कर पिंजरे में डाला जाए।
ग्राम पंचायत ज़िंदौड प्रधान हीरा लाल ठाकुर ने कल ग्राम पंचायत ज़िंदौड के नांगचा गाँव में त्के तेंदुए ने प्रेम चंद ठाकुर के घोडे को लगभग 5 बजे अपना शिकार बनाया ।ग्राम पंचायत ज़िंदौड में तेंदुए के द्वारा की गई यह कोई पहली घटना नहीं है । इस वर्ष ग्राम पंचायत ज़िंदौड में तेंदुए ने लगभग 8-10 भेड़ -बकरियाँ ,5-7 कूतों को अपना शिकार बनाया है । बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग द्वारा एक पिंजरा लगाया गया है । लेकिन मुझे लगता है हमें केवल पिंजरे पर ही निर्भर नहीं रहना चाहिए । तेंदुए को पकड़ें के लिए वन विभाग को कोई और तरीक़ा अपनाना पड़ेगा ताकि स्थानीय जनता को आने वाले समय में और नुक़सान ना झेलना पड़े । ने प्रशासन व वन विभाग से आग्रह क्या कि तेंदुए की इस समस्या के समाधान के लिए शीघ्र अतिशीघ्र कोई ऐसा मास्टर प्लान तैयार करें जिससे आने वाले समय में किसी बड़े हादसे से बचा जा सकता है ।